पंजाब शिक्षा क्रांति के चलते 12वीं के नतीजों में पठानकोट जिला राज्य में तीसरे स्थान पर रहा: कैबिनेट मंत्री कटारूचक
पठानकोट जिले के दो छात्र मेरिट सूची में
पठानकोट 14 मई(दीपक महाजन):- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन परिणामों में पठानकोट जिला राज्य भर में तीसरे स्थान पर रहा है तथा पठानकोट जिले के दो विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है, जो बहुत गर्व की बात है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक ने दी।
कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक ने इन विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा क्रांति के कारण ही आज पठानकोट जिला राज्य में तीसरे स्थान पर आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने शिक्षा के मानक को ऊंचा उठाने के लिए पंजाब में पंजाब शिक्षा क्रांति लागू की है। स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अच्छे शैक्षणिक उपकरण, भवन, बैठने के लिए बेंच, पेयजल सुविधा, शौचालय आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
COMMENTS