नशा मुक्त बनाने की मुहिम के चलते पठानकोट पुलिस की ओर चलाया गया सर्च अभियान
पठानकोट रिपोर्टर (दीपक महाजन):पंजाब को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के चलते आज पठानकोट में पुलिस कर्मियों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने पत्रकारों को बताया कि 1 मार्च से पठानकोट तथा दूर दराज के गांव में नशा मुक्ति को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है वहीं सिटी सब डिवीजन में तीन एफआईआर लांच की गई जिसमें से FIR नंबर 20 जिसमें 18 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है उसी के आधार पर आज सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिससे नशे के कारोबारीयों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा उन्होंने कहा कि सीएम पंजाब के दिशा निर्देशों के मुताबिक नशे के व्यापारियों पर पुलिस अब सख़्त हो चुकी है और किसी भी नशे के व्यापारी को बक्शा नहीं जाएगा अगर कोई नशा बेचते या खरीदने पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी
COMMENTS