उत्तरकाशी।।जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० बी०एस०रावत के दिशा-निर्देशो के क्रम में दिनांक 05 मार्च से 25 मार्च 2025 तक 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंट (एसबीए) का प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया था आयोजन।
यह प्रशिक्षण मुख्यतः स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ताओं,दाईयों और अन्य उन स्वास्थ्य पेशेवरों को दिया जाता है जो गर्भावस्था और प्रसव की देखभाल में शामिल होते हैं।
मास्टर ट्रेनर डॉ0 हिमाद्री पांगती द्वारा बताया गया कि उक्त 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के नर्सिंग अधिकारी,ए०एन०एम० एवं एल०एच०वी० द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण एक प्रकार का प्रशिक्षण है जो गर्भावस्था,प्रसव और प्रसवोत्तर देखभाल में स्वास्थ्य कार्यकताओं को कुशल होने के लिए दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने,गर्भावस्था व प्रसव की जटिलताओं को पहचानने और उनका सही उपचार करने के लिए दिया जाता है।
प्रशिक्षण के सफल संपादन के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅं०बी०एस० रावत द्वारा समस्त प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन०एच०एम० हरदेव राणा मौजूद रहे।
उत्तरकाशी।।जिला अस्पताल सभागार उत्तरकाशी में रैबीज नियंत्रण एवं लैपटोस्पाईरोसिस की रोकथाम के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत के मार्गदर्शन एवं अगुवाई में राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम एवं लैपटोस्पाईरोसिस कार्यक्रम के अन्तर्गत हेल्थ केयर वर्करों एवं फार्मेसी अधिकारियों हेतु रैबीज प्रबंधन एवं लैपटोस्पाईरोसिस की रोकथाम के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि कुत्ते अथवा अन्य किसी भी जानवर के काटने के उपरांत उचित रेबीज प्रबंधन हेतु जनपद के सभी चिकित्सा इकाइयों में एंटी रेबीज वैक्सीन व सिरम निःशुल्क उपलब्ध है।
मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि समय से ब्लॉक स्तर से जनपद मुख्यालय को मासिक रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार को समय से उपलब्ध कराई जा सके।
उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती,आई डी एस पी मैनेजर प्रमोद नौटियाल,राम संजीवन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी।।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में स्थानीय लोगों ने की अस्पताल में स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की मांग।
चिन्यालीसौड़।।विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तय रोस्टर के अनुरूप रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं होने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
विधायक प्रतिनिधि पुरन सिंह बिष्ट ने बताया कि
पिछले दो सप्ताह से अल्ट्रासाउंड करवाने लोग आ रहे हैं पर उन्हें खाली हाथ घर लोटना पड़ रहा था क्योंकि यहां पर तय रोस्टर के अनुसार रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं हो रहे है।
उन्होंने बताया कि यदि तत्काल रोस्टर के अनुरूप नियमित रूप से रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होती है तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल नौटियाल ने बताया कि चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त नहीं होने के कारण लोगों को उत्तरकाशी जिला अस्पताल व जिला अस्पताल टिहरी जाना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को नजदीक में सुविधा उपलब्ध न होने के कारण धन और समय की हानी से जुझना पड़ता है।
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने प्रगति मीडिया को बताया कि इस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्षेत्रीय जनता को लगातार परेशान किया जा रहा है।अगर रेडियोलॉजिस्ट वहां पर नहीं आ पा रहे हैं तो वैकल्पिक ब्यवस्था की जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि यदि तय रोस्टर पर रेडियोलोजिस्ट नही पहुंचते हैं तो पहले ही इसकी सूचना अस्पताल के माध्यम से सार्वजनिक की जानी चाहिए,जिससे कि मरीजों,गर्भवती महिलाओं को दर दर न भटकना पड़े और उनका धन और समय के बरबाद न हो।
उन्होंने बताया कि अगर इसी प्रकार से चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रेफर सेंटर बनाया जाना है तो विभाग उसे बंद ही कर दे। जिससे लोग यहां आने की बजाय सीधे अपनी सुविधानुसार अन्यत्र जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सीएमओ उत्तरकाशी से मेरे द्वारा वार्ता की गई है तो सीएमओ उत्तरकाशी ने बताया कि जो चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट प्रत्येक मंगलवार को आते थे उनका स्वास्थ्य खराब है जिसके कारण वहां पर रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी।
विधायक जी ने बताया कि सीएमओ उत्तरकाशी ने मुझे आश्वाशन दिया कि जल्दी ही वहां पर रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल ने बताया कि अगर जिला अस्पताल उत्तरकाशी के द्वारा समय पर रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था उपलब्ध नही कराई जाती है तो मेरे नेतृत्व में अस्पताल परिसर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर जन आंदोलन किया जाएगा।
सीएमओ उत्तरकाशी डाॅं० बी.एस.रावत से प्रगति मीडिया ने इस मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला अस्पताल उत्तरकाशी से रेडियोलॉजिस्ट हर मंगलबार को आते है।
उन्होंने बताया कि विगत कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिसके कारण वह अपनी सेवाएं देने में असमर्थ थे।
उन्होंने बताया कि अगले मंगलबार से चिन्यालीसौड़ में अल्ट्रासाउंड होने शुरू हो जाएंगे।
सीएमओ डॉं० रावत ने बताया कि अगर चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक दिन अल्ट्रासाउंड की ओपीडी अधिक होती है तो वहां स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति हो सकती है।
सीएमओ ने डाॅं० बी.एस.रावत ने बताया कि शीघ्र ही आमजनता की समस्या का समाधान किया जाएगा।
विधायक सचिव राहुल रावत,विधायक प्रतिनिधि पूरन बिष्ट,अंशिका राणा अध्यक्ष महाविद्यालय चिन्यालीसौड़,सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल नौटियाल, प्रदीप राणा,योगेश एवं स्थानीय मातृ शक्ति आदि का कहना है कि चिन्यालीसौड़ सीएचसी के क्षेत्रान्तर्गत चिन्यालीसौड़ विकास खण्ड, थौलधार विकास खण्ड व जौनपुर विकास खण्ड की एक लाख से अधिक की आवादी लाभान्वित होती है,गर्भवती महिलाओं सहित बिशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य मामले में अल्ट्रासाउंड की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।इसलिए चिन्यालीसौड़ सीएचसी में नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड सुबिधा उपलब्ध होनी चाहिए।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS