जिला निर्वाचन अधिकारी(डीएम) टिहरी ने निकाय चुनाव की तैयारियों की ली बैठक।
टिहरी गढ़वाल।।जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को स्वतंत्र, निष्पक्ष,शांति एवं सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समस्त तैयारियों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलेट 20 को सभी आरओ/एआरओ को उपलब्ध कराते समय आर्मस पुलिस साथ रहे उसकी वीडियोग्राफी कर ली जाय तथा पोस्टल बैलेट संबंधित क्षेत्र की ट्रेजरी के लॉक में रखी जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांउटिंग टेबल, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, सीसीटीवी, दस्तावेजी आदि की जानकारी लेते हुए मतगणना गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन करने को कहा,ताकि मतगणना समय से सम्पन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी कार्मिक चुनाव को लेकर ढिलाई न बरते,इसे गंभीरता से लेते निष्पक्षता एवं शांति से सम्पन्न करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आरओ/एआरओ सभी मतदान केन्द्र/मतदान स्थलों को चैक कर लें, स्ट्रांग रूम एवं कांउटिंग हॉल में उचित विद्युत व्यवस्था हो चैक कर लें।
उन्होंने कहा कि सभी आर/एआरओ को मतपेटी एवं निर्वाचन सामाग्री उपलब्ध करा दी गई है,उसे चैक कर लें,कुछ आवश्यक मतदान सामाग्री 20 को उपलब्ध करा दी जायेगी।
16 जनवरी को मतदान कामिकों को तथा 18 एवं 21 जनवरी को मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
नोडल अधिकारी परिवहन को पोलिंग पार्टियों हेतु गाड़ी सभी जगह 21 जनवरी को वाहन उपलब्ध कराने,नोडल अधिकार्री इंधन एवं खान-पान को पार्टी मूवमेंट के समय कार्मिकों के लिए भोजन की व्यवस्था करने,नोडल बैरिकेडिंग को शेष छूटे तीन स्टॉग रूम में शीघ्र बेरिकेडिंग करने के साथ ही कांउंटिंग स्थल में भी बैरिकेडिंग शुरू करने को कहा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान एवं मतगणना की सूचना हर दो घंटे बाद कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराते रहें।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान स्थलों पर साइनेज, ‘क्या करेें, क्या न करें‘ सूचना चस्पा करना सुनिश्चित कर लें,ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई अवव्यवस्था न हो।
बैठक में सीडीओ डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मो.असलम, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी,एडीईओ पंचस्थानीय दीपा कौंर सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी गढ़वाल में खेल आयोजनों की तैयारियां जोरों पर जिलाधिकारी मयुर दिक्षित ने ली बैठक।
टिहरी गढ़वाल।। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी गढ़वाल में आयोजित होने वाले खेल आयोजनों की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में 3 से 6 फरवरी तक कोटी कॉलोनी में रोइंग प्रतियोगिता, 11 से 13 फरवरी तक कैनोइंग और कयाकिंग प्रतियोगिता, 27 से 31 जनवरी तक शिवपुरी में बीच हैंडबॉल, 3 से 6 फरवरी तक बीच वॉलीबॉल और 9 से 13 फरवरी तक कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की योजना पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कोटी कॉलोनी में सड़कों और बोट हाउस का निर्माण शीघ्र पूरा करने, हाईमास्क लाइट्स की स्थापना, सोलर लाइट्स की मरम्मत, रेस्क्यू बोट्स की मरम्मत और सीवर ड्रेनेज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, कंट्रोल रूम की व्यवस्था और फिनिशिंग प्वाइंट पर रेलिंग लगाने का आदेश दिया गया।
शिवपुरी में स्वास्थ्य, पेयजल और बिजली सेवाओं की तैनाती के लिए टेंटीव प्लान तैयार करने और होटलों की वैरिफिकेशन के लिए चेकलिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने के लिए कहा गया ताकि समन्वय बना रहे।
बैठक में 15, 16 और 17 जनवरी को राष्ट्रीय खेल मशाल “तेजस्विनी” कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई।
15 जनवरी को सुबह 9:30 बजे डाइजर से क्रॉस कंट्री दौड़ और 11:30 बजे बौराड़ी स्टेडियम में खेल से जुड़ी महान हस्तियों के सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए।
डीएम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की प्रचार-प्रसार वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
टिहरी गढ़वाल।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट नई टिहरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों की प्रचार-प्रसार वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वैन रविवार को घनसाली से प्रचार-प्रसार करते हुए आज नई टिहरी पहुंची,जो चम्बा-जौनपुर होते हुए उत्तरकाशी निकलेगी।
प्रचार वैन में राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मस्कट एवं एलईडी के माध्यम से लोगों को खेलों को प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।
जनपद में 02 अन्य प्रचार वैन कीर्तिनगर-देवप्रयाग-नरेंद्रनगर होते हुए उत्तरकाशी तथा जाखणीधार-प्रतापनगर-थौलधार में प्रचार-प्रसार करते हुए 14 जनवरी को को सांय उत्तरकाशी पहूंचेगी।
बैठक में सीडीओ डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मो.असलम, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी,एडीईओ पंचस्थानीय दीपा कौंर सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS