5 दिनों से सीवरेज लीकेज का नहीं निकला हल
पठानकोट के गुरु करतार पैलेस सैली रोड के पीछे लिंक रोड जोकि भदरोया रोड को सैली रोड के साथ जोड़ती हैं।उस सड़क से प्रशाशन के अधिकारियों का आना जाना लगा रहता हैं।यह वार्ड एमसी रजनी पत्नी रवि कुमार सैली रोड के अंदर आता है।लेकिन एमसी रजनी जब से इस वार्ड से विजय हुई है तब से इस वार्ड की कभी सुध नहीं ली।इस सड़क में कई जगह लाइट ही नहीं हैं।
सीवरेज ब्लॉक हुए आज 5 दिन हो गए हैं लेकिन कोई हल नहीं किया गया।जिस कारण सारी सड़क टूटने के कारण जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और उनमें सीवरेज का गंदा पानी जमा हो गया है।जिसमें से बदबू आ रही है जिस कारण आसपास के निवासियों ओर दुकानदारों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन इस ओर प्रशासन ध्यान देना उचित नहीं समझता।एक दो दुकानदार बीमार हो गए हैं।इस बारे मे 4 महीने पहले प्रशासन के अधिकारियों को बुला कर इस समस्या के प्रति अवगत कराया गया था।उन्होंने इस का जल्दी कोई ना कोई हल करने का आश्वासन दिया था।लेकिन अभी तक कोई हल नहीं हुआ।मोहल्ला निवासियों की प्रशासन के आगे अपील है कि इस ओर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए।
COMMENTS