सी.एस.आर.के माध्यम से शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य को दिया जाए बढ़ावा - डीएम
टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को सी.एस.आर के तहत संचालित होने परियोजनाओं के संबंध में बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से सी.एस.आर. गाइडलाइन का अध्ययन कर परियोजनाओं के अन्तर्गत आने वाली गतिविधियों के अच्छे प्रोजेक्ट बनाकर उपलब्ध कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि अधिकारी फण्ड की कमी के चलते कोई काम न छोड़े़।
परियोजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किये जाने के उपरान्त उनको सहयोग पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा तथा अप्रुवल मिलने पर काम शुरू किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सी.एस.आर.परियोजनाओं के तहत विशेष शिक्षा और रोजगार सहित शिक्षा को बढ़ावा देना,विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के बीच व्यावसायिक कौशल को बढ़ाना और आजीविका बढ़ांने वाली परियोजनाएं, अस्पताल की सुविधा, महिलाओं को सशक्त बनाना, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण,ग्रामीण विकास परियोजनाएं,दूरस्थ क्षेत्र के आंगनवाड़ियों को मॉडल आंगनवाड़ी के रूप विकसित करने, कैरियर कांउसिलिंग, जल संरक्षण के कार्य, आजीविका के कार्य जैसे योजना प्लान कर सकते हैं।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, सीईओ एस.पी.सेमवाल, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीपीआरओ एम.एम. खान, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, डीईओ बेसिक हेमलता भट्ट, डीपीओ संजय गौरव, उरेडा अधिकारी एस.एस. महर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल।।नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024-25 के सफल संचालन हेतु शनिवार को एनआईसी कक्ष नई टिहरी में जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़़वाल मयूर दीक्षित की उपस्थिति में कार्मिकों का प्रथम रैण्डेमाइजेशन किया गया।
जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु पत्र प्रेषित करने,आरओ को पोलिंग बूथों को चेक करने तथा बूथ पर लगाई जाने वाली सूचना प्लैक्स डिजाइन करने को कहा।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मतदान पेटियों का भी निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीपीआरओ एम.एम. खान, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, पंचस्थानीय दीपा कौर, डीईओ बेसिक हेमलता भट्ट उपस्थित रहे।
COMMENTS