पखांजूर:-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला उत्तर बस्तर कांकेर की ऑनलाईन मीटिंग हेमेंद्र साहसी होस्ट के माध्यम से आयोजित की गई|इस मीटिंग में
जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष को सदस्यता अभियान में जोड़कर जिले तक सूची पहुँचने को निर्देश किया गया।
जिले की समस्या NPS कटौती की राशि खाते में जमा करने,अनुकम्पा नियुक्ति,आदिम जाति विभाग,RGAM,नगरीय निकाय शिक्षकों के वेतन आंबटन की समस्या पर चर्चा कर निदान करने की बात की गई हैं।
विभीन्न विकासखंड में कोरोना ड्युटी में शिक्षक 3माह से संलग्न है अतः उनके स्थान पर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांग कलेक्टर कांकेर के समक्ष रखने की मांग की गई
अगस्त क्रांति अभियान के तहत जिले सहित प्रदेश के शिक्षकों को जनघोषणापत्र अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति दूर करने,अनुकंपा नियुक्ति,लंबित महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री महोदय तक पोष्टर बनाकर व्हाट्सएप, फेसबुक व सोशल मीडिया के माध्यम से पहुँचाने का निर्देश किया गया।
जिले की समस्या NPS कटौती की राशि खाते में जमा करने,अनुकम्पा नियुक्ति,आदिम जाति विभाग,RGAM,नगरीय निकाय शिक्षकों के वेतन आंबटन की समस्या पर चर्चा कर निदान करने की बात की गई हैं।
विभीन्न विकासखंड में कोरोना ड्युटी में शिक्षक 3माह से संलग्न है अतः उनके स्थान पर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांग कलेक्टर कांकेर के समक्ष रखने की मांग की गई
जिले के ऑनलाइन वेबएक्स वर्चुअल मीटिंग में श्री वजीद खान प्रांतीय संयोजक,श्री हेमेंद्र साहसी प्रांतीय महासचिव, स्वदेश शुक्ला जिलाध्यक्ष, सन्तोष जायसवाल जिला सचिव, जिला पदाधिकारी राम मनोरथ रॉय,परमिल रॉय,ललित नरेटी, डुमेंद्र साहू,राजीव चक्र,पंकज बाजपेयी,सत्यनारायण नायक ब्लॉक अध्यक्ष कांकेर,मनीष तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष चारामा,गणेश रवानी,गिरीश गौतम, कोमल सिंह,मन्नू राम ठाकुर,प्रकाश चौधरी,गोपी किरी महेश कुमार,मानवेन्द्र सिंह,नंद किशोर गोटी,नरेंद्र साहू,ओम प्रकाश सेन,राजेन्द्र खुड़श्याम,राजेश शर्मा, रविशंकर यादव,उत्तम पटेल,किशोर विश्वकर्मा,राम भुवन वर्मा,बोधन साहू,चिंता मनी यादव,साधु राम जैन,श्रीमती सत्य सार्वा,श्रीमती सुशीला साहसी श्रीमती रमशीला हिड़को सहित अन्य संघ सदस्य चर्चा पर उपस्थित थे।
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS