थौलधार ब्लाक में एक प्रधानाध्यापक एवं एक सहायक अध्यापिका लापरवाही के आरोप में हुए निलंबित।
टिहरी गढ़वाल।। प्राथमिक विद्यालय कोटी डोभालो की में प्रधानाध्यापक जसपाल पुरषोडा़ और कार्योजित विद्यालय कोटी डोभालो की में नियुक्त सहायक अध्यापिका मीना देवी को विभागीय कार्यों में लापरवाही व उदासीनता तथा छात्रहित के प्रतिकूल आचरण के कारण निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के तत्काल हस्तक्षेप के बाद हुई जिन्होंने एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लिया।
दरअसल 07 नवम्बर को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार उक्त शिक्षक 06 नवम्बर को बिना पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते विद्यालय के एक छात्र के चोटिल होने की घटना सामने आई।
खबर में बताया गया कि प्रधानाध्यापक जसपाल पुरषोडा़ ने सहायक अध्यापिका मीना देवी के आकस्मिक अवकाश पर होने की जानकारी होने के बावजूद संबंधित अधिकारियों को सूचित नहीं किया,जबकि मीना देवी ने बिना पूर्व स्वीकृति के आकस्मिक अवकाश ले लिया था।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) वी.के. ढौंडियाल के अनुसार, इस घटना के मद्देनजर प्रधानाध्यापक जसपाल पुरषोडा़ और सहायक अध्यापिका मीना देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थौलधार में सम्बद्ध कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जनपद के सभी उप शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विकासखंडों के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें और किसी भी शिक्षक के अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS