जनता मिलन कार्यक्रम के तत्पश्चात डीएम ने ली अन्य विभागों की बैठक।
टिहरी गढ़वाल।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनी ।
इस मौके पर शिक्षा,स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, पर्यटन, बाल विकास, जल संस्थान, वन विभाग, पुलिस, पुनर्वास आदि विभागों से संबंधित 52 शिकायत/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये।
जिलाधिकारी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य देवरी मल्ली बालेन्दु उनियाल ने दैवीय आपदा में काश्तकारों के खेतों को हुई क्षति का मुआवजा दिये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर तहसीलदार टिहरी को स्थलीय जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख चम्बा जगमोहन सिंह नेगी अपने मकान में बन्द पड़े शराब गोदाम (एफ.एल.-2) खाली करवाने तथा ग्राम खांदी जाखणीधार निवासी परिपूर्णनन्द मिश्र, किशोरी लाल मिश्र, गोविन्दराम मिश्र, नारायण प्रसाद रणाकोटी,जोत सिंह ने मार्च 2023 से अब तक धारकोट डैम रेंज टिपरी टिहरी में चौकीदार के पद पर दी गई सेवाओं का भुगतान किये जाने की मांग की। इस पर जिला आबकारी अधिकारी एवं डीएफओ टिहरी डैम को शिकायतों का निस्तारण करने को कहा गया।
ग्राम पंचायत रैका के उप प्रधान राय सिंह बिष्ट ने रा.प्रा.वि. किमखेत प्रतापनगर के क्षतिग्रस्त भवन हेतु स्वीकृति धनराशि को बढ़ाते हुए मरम्मत कार्य करने का अनुरोध किया गया, इस पर अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को वार्ता के क्रम में अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम सभा बुडोगी उपला पांगर के समस्त ग्रामवासियों ने महिला मिलन केन्द्र की मरम्मत, आंगन सौन्दर्यीकरण व शौचालय निर्माण हेतु धनराशि दिये जाने का अनुरोध किया।इस संबंध में एएमए जिला पंचायत को स्थलीय जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया।
कुलणा मोलधार निवासी गुड्डू दास ने आवासीय पात्रता हेतु मृतक के आश्रितों को आंवटन करने का अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को जांच कर पत्रावली प्रस्तुत करने को कहा गया पर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को जांच कर पत्रावली प्रस्तुत करने को कहा गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, आपदा क्षति, खनिज न्यास, जल जीवन मिशन आदि अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी ली। आपदा अधिकारी को मानसून सत्र में आपदा से संबंधित विभागीय लम्बित देनदारियों के प्रस्ताव 31 अक्टूबर तक प्राप्त करने को कहा गया।
बैठक सभी ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निस्तारण 07 के अन्दर करने तथा जिला योजना के अन्तर्गत कम प्रगति वाले विभागों को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। घनसाली क्षेत्रान्तर्गत गुलदार की बढ़ती चहलकदमी के मध्येनजर डीपीआरओ को आस-पास के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करने तथा बच्चों एवं महिलाओं को बीफ्र करने हेतु पंचायत सेक्रेटरियों को भेजने को कहा गया, जिसमें ब्लॉक की टीम भी मौजूद रहे।
एसडीएम घनसाली को इस क्षेत्र में बच्चों के लिए अतिरिक्त वाहन लगाये जाने हेतु कार्यवाही करने को कहा गया।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित अन्य विभागांे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रूपये सालाना प्रीमियम के साथ 18 से 70 साल के लोगों को किया जायेगा कवर।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रूपये सालाना प्रीमियम के साथ 18 से 50 साल के लोगों को किया जायेगा कवर।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित जनपद स्तरीय परामर्श समिति (डीएलसीसी) की बैठक ली।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को शतप्रतिशत सेचुरेट करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। योजनाओं के संतृप्ति अभियान को लेकर डीपीआरओ को एलडीएम से समन्वय कर जीपीडीपी बैठकों का शेड्यूल उपलब्ध कराते हुए बैठकों में बैंकर्स की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा एलडीएम को योजनाओं से संबंधित फार्म सीवीओ को शेयर करने को कहा गया,ताकि बैठक एवं केसीसी प्रक्रिया के दौरान एक साथ सभी कार्य हो सकें।
सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने ग्राम स्तर पर एडीईओ पंचायत के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, सरकारी कर्मचारियों को भी योजनाओं से कवर करने, लोग योजनाओं से कवर हो रहे हैं को लेकर बैंकों में फुटफॉल रेश्यों के अनुसार प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने को कहा गया।
बैठक में डीडीओ मो.असलम,सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एम.एम.खान एवं संबंधित बैंकों के अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
टिहरी के अरविन्द रतूड़ी करेंगे वेकबोर्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व।
उत्तराखंड के अरविन्द रतूड़ी 20 से 28 अक्टूबर 2024 तक चीन के हांग्जो शहर में आयोजित वेकबोर्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अरविन्द ने जून 2024 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था, जिससे उन्होंने उत्तराखंड और टिहरी जिले का नाम रोशन किया।
आज डीएम टिहरी से मुलाकात के बाद वह चीन के लिए रवाना हो गए हैं।
अरविन्द का साहसिक खेलों में उल्लेखनीय योगदान रहा है। इससे पहले उन्होंने 2019 में थाईलैंड में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में वाटर स्कीइंग स्लैलम में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।साथ ही, वह 2013 में मात्र 20 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले उत्तराखंड के सबसे युवा पर्वतारोही बने थे,जिसके लिए उन्हें रक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षामंत्री पदक प्रदान किया गया और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा सम्मानित किया गया।
अरविन्द रतूड़ी पिछले चार वर्षों से भारतीय सेना के जवानों को एवलांच और माउंटेन रेस्क्यू के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें भारतीय सेना प्रमुख द्वारा प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया है।
उनकी उपलब्धियाँ न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS