विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा ‘‘पर्यटन और शांति‘‘ थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने माउंटेन बाइक (एमटीबी) रन एवं हाईक एण्ड बाई ट्रेल वॉक को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
जिला पर्यटन विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में शुक्रवार को जनपद मुख्यालय नई टिहरी में जिला कलेक्ट्रेट भवन-डाईजर-घोनाबागी-बादशाही थौल-पक्षी कुंज तक एमटीबी रन एवं हाईक एंड बाई ट्रेल वॉक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा एमटीबी रन एवं हाईक एण् बाई ट्रेल वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा ‘‘पर्यटन और शांति‘‘ थीम पर पर्यटक स्थल पक्षी कुंज रानीचौरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कई साहसिक, ऐतिहासिक, धार्मिक पर्यटक स्थल मौजूद है और पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है।
उन्होंने कहा कि यहां पर टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए काफी काम हो रहे हैं,इससे पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ जनपद की आर्थिकी मजबूत होगी।
उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर देश-विदेश के पर्यटकों से बड़ी़ संख्या में जनपद टिहरी गढ़़वाल आकर विभिन्न पर्यटक स्थलों का विजिट कर कुछ समय बिताने की अपेक्षा की है।
इस मौके पर डीटीडीओ एस.एस. राणा, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित नेहरू युवा केन्द्र से तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
टिहरी।।विकास खंड चम्बा के अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कालेज चम्बा में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित स्कूल मानक क्लब के तत्वावधान में भव्य सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का कालेज के प्रधानाचार्य आर .एस. नेगी ने किया कार्यक्रम का आरम्भ क्लब के प्रवर्तक सौरभ उनियाल द्वारा प्रतियोगिता के उद्देश्य और महत्व, सुरक्षित विश्वसनीयता, गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करना, उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करना, निर्यात और आयात विकल्प को बढ़ावा देने, मानकीकरण,प्रमाणन और परीक्षण के माध्यम से किस्मों के प्रसार पर नियंत्रण आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रतियोगिता में 20 छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें कार्तिक भट्ट ने प्रथम स्थान जबकि दिव्यांशी थपलियाल ने द्वितीय स्थान तथा शिवांशु उनियाल ने तृतीय स्थान,लकी सकलानी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को विद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मंडल के रूप में एस .के.विंद , जयेंद्र सिंह रावत, राजेश लोहनी, विकास गोयल,और श्रीमती सुषमा शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि फोटोग्राफी का कार्य प्रवीन खंडवाल तथा मंच संचालन शैलेन्द्र डोभाल ने किया।
विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित किया एवं समापन पर प्रधानाचार्य आर एस नेगी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी ।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित करवाये जा रहे करियर कांउसिलिंग कार्यक्रम।
थत्युड़।। विकासखण्ड सभागार जौनपुर थत्यूड़ में आयोजित करियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रूचि लेकर करियर काउंसरों की बातों को सुना तथा अपनी जिज्ञासाओं का निदान पाया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक,सामाजिक,नैतिक उन्नयन हेतु जिला सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में करियर कांउसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी की उपस्थिति में 19 जुलाई, 2024 को जनपद मुख्यालय से करियर कांउसिलिंग की शुरूआत हुई।
जिला सेवायोजन विभाग द्वारा विकासखण्ड जौनपुर सभागार में क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु करियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न परामर्शदाताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर छात्र-छात्राओं को परामर्श दिया गया ताकि वे आजीविका को अपनाने व अपने कौशल को उन्नत करने में अपना करियर बना सके।
जिला सेवा योजन अधिकारी टिहरी लक्ष्मी यादव ने उनसे बातचीत कर आजीविका के प्रति छात्राओं की रूची की जानकारी ली तथा उनके सवालों का निदान किया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी चन्द्र बहादुर पून ने सेना में करियर बनाने के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए अग्निवीर और एन.डी.ए. भर्ती के बारे में बताया।
कार्यक्रम में काउंसलरों द्वारा फूड एण्ड न्यूट्रीशन, स्किल डेवल्पमेंट, फैशन स्किल, अजीविका आदि की जानकारी दी गई।
डॉ. नीलम ने मनोविज्ञान के क्षेत्र की जानकारी दी।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रामावतार, प्रधानाचार्य विनोद सेमवाल सहित उषा मेहरा, मनदेव राणा, भारती सकलानी, द्वारिका प्रसाद गौड़, सहजाद अली खान, अमर नैथानी, रविंद्र चौधरी, रश्मि जोशी, मनीषा चंद तथा बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ एवं अन्य कई विद्यालयों के सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS