एनीमिया मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने में जुटा टिहरी जनपद।टिहरी गढ़वाल।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग जनपद को अनीमिया मुक्त करने के लिए प्रयासरत है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि डॉक्टर पीडितों के लगातार संपर्क में हैं उन्हें पोषण आहार एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ ही आयरन और फॉलिक एसिड (आईएफए) टैबलेट दिए जा रहे हैं।
गंभीर एनीमिया के पीड़ितों का प्रत्येक सप्ताह तथा अन्य का हर 15 से 30 दिन में नियमित पुनःपरीक्षण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह एक से डेढ़ हजार एनीमिया से मुक्त हो रहे हैं।
उपचार के बाद अब तक 9050 हल्के एनीमिया पीड़ित एनीमिया से मुक्त हो चुके हैं,जिनमें 01 हजार 846 गर्भवती महिलाएं, 305 शिशु (06 माह से 59 माह के), 06 हजार 327 गैर गर्भवती महिलाएं तथा 572 बच्चे 05 से 09 साल के शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 04 हजार 780 मध्यम एनीमिया से हल्के एनीमिया में तथा 112 गंभीर एनीमिया से मध्यम स्थिति में आ चुके हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 10 मई, 2024 से 16 अगस्त,2024 तक एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत 180 सीएचओ,249 एएनएम तथा आरबीएसके की 13 टीमों द्वारा गांव गांव जाकर किशोरियों, गर्भवती एवं गैर गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का डिजिटल हिमोग्लोबिन जांच/स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
अभियान के तहत 01 लाख 38 हजार 129 हिमोग्लोबिन परीक्षण किए गए एवं इसमें से 38 हजार 673 हल्का एनीमिया,27 हजार 238 मध्यम एनीमिया तथा 500 गंभीर एनीमिया के पीड़ित पाए गए थे।
नई टिहरी में ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई आयोजित।
न्यू टिहरी प्रेस क्लब में देवभूमि आईटीएफयू ताइक्वांडो एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित‘ग्रेडिंग टेस्ट कॉम्पिटिशन'में जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया वहीं अपने भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार राठौर ने बताया कि गत माह 22 से 24 अगस्त 2024 तक विजयवाड़ा के चेन्नई राम कोटैया इंडोर स्टेडियम में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उन्होंने स्वयं सीनियर वर्ग में जबकि टिहरी की अनुष्का खनका ने जूनियर वर्ग में भाग लिया था। दोनों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम रोशन करते हुए कांस्य और सिल्वर पदक प्राप्त किए।
राठौर ने बताया कि आज के ग्रेडिंग टेस्ट कॉम्पिटिशन में विभिन्न स्कूलों के कुल 98 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कॉम्पिटिशन के बाद सफल बच्चों को व्हाइट, येलो, ब्लू, ग्रीन बेल्ट से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सनराइज पब्लिक स्कूल नकोट से 60 बच्चों ने भाग लिया जिनमें 58 ने पीला,02 ने ग्रीन बेल्ट ली।
पुलिस लाइन चम्बा से 20 छात्र शामिल हुए जिनमें 1 विद्यार्थी ने ब्लू बेल्ट,15 ने ग्रीन बेल्ट तथा 4 विद्यार्थियों को पीली बेल्ट दी गयी।
एलसीएम रानीचौरी से 18 बच्चों ने भाग लिया जिनमें से 3 छात्रों ने ग्रीन बेल्ट व 15 ने पीली बेल्ट हासिल की।
श्री राठौर ने बताया कि ताइक्वांडो जैसे मार्शल आर्ट्स में रुचि बढ़ाने के प्रयासों के तहत यह आयोजन किया गया। उन्होंने कहा“युवाओं और विशेषकर महिलाओं में ताइक्वांडो के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
यह आत्मरक्षा का एक प्रभावी माध्यम है जो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाता है।
कॉम्पिटिशन के दौरान बच्चों ने भी अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अत्याचार की घटनाओं को देखते हुए ताइक्वांडो जैसे आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेना अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में कोलकाता में घटित घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और ऐसे में महिलाओं के लिए अपने अधिकारों की रक्षा करने और समाज में आत्मविश्वास से खड़े होने का यह एक सशक्त माध्यम बन सकता है।
कार्यक्रम में एसोसिएशन की मैनेजर अनुष्का खनका, देहरादून से एसोसिएशन के सदस्य अमन सिंह,सोनिया और एसोसिएशन के सदस्य शोभा,सविता,ललिता आदि मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS