जिलाधिकारी ने घनसाली बैठक में विभिन्न अधिकारियों को दिए निर्देश।
टिहरी गढ़वाल।।जनपद टिहरी की तहसील घनसाली एवं बालगंगा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक।
घनसाली।।विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में शनिवार को तहसील घनसाली एवं बालगंगा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
तहसील सभागार घनसाली में आयोजित बैठक में क्रमवार विभिन्न विभागों द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी ली गई।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा अपनी समस्याएं रखते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराए गए। क्षेत्रवासियों द्वारा आपदा के दौरान जिला प्रशासन की टीमों द्वारा त्वरिता से किए गए कार्यों की सराहना की गई।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरिता से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रहकर प्राथमिकता पर कार्य करें। जनप्रतिनिधियों को आपदा प्रभावित गावों में छोटे छोटे कार्यों को मनरेगा के माध्यम से प्रस्तावित करने तथा आपदा की इस घड़ी में सहयोग करने को कहा गया। उन्होंने भूस्खलन वाले गांवों के लिए उचित प्रबंधन करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्धारित टाइम लाइन के अंतर्गत आपदा संबंधी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को मैनपावर एवं संसाधनों को बढ़ाते हुए निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से प्रस्ताव प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
लोग निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि विगत माह जुलाई अगस्त में आई आपदा से क्षेत्र में चार सड़के क्षतिग्रस्त हुई जिनमें से बिनकखाल-तिनगढ़-जखाणा मोटर मार्ग, घुत्तु-कण्डारा मोटर मार्ग को आवागमन हेतु सुचारु कर दिया गया है, जबकि कोट से आगे ब्रिज का काम एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने लोनिवि को तोली गांव के ऊपर सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार का स्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा।
पीएमजीएसवाई के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आपदा से पांच सड़के क्षतिग्रस्त हुई है, जिनमें से मंज्याड़ी मोटर मार्ग, घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग, एवं तोणखण्ड मोटर मार्ग पर आवागमन सुचारू कर दिया गया है,जबकि मेंडू-सिंदवाल मोटर मार्ग के आठ दिन में खोलने की बात कही गई।
बुढ़ाकेदार-पिंसवाड़ मोटर मार्ग के संबंध में क्षेत्रीय विधायक ने अधिकारियों को क्षेत्र में रहकर मार्ग को 5 दिन के अंदर खुलवाने तथा जखाणा-गेंवाली मोटर मार्ग पर पुल के डेस्क स्लिप का कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने चांजी रोड का एस्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
चांगोरा रोड पर स्थित तुगाणां निवासी बबीता देवी के मकान को खतरा होने की बात पर जिलाधिकारी ने एसडीएम घनसाली को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जल निगम एवं जल संस्थान विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया है कि आपदा से 213 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है,जिनमें अस्थाई रूप से पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है तथा निर्माण कार्य के इस्टीमेट तैयार कर दिए गए हैं ।
खाद्यान्न विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीणों द्वारा निवाल गांव में राशन डीलर का पंजीकरण रद्द होने के चलते नया डीलर नियुक्त करने तथा पिंसवाड उर्णी में राशन न पहुंचने की शिकायत की गई,जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को खच्चरों के माध्यम से कल ही राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने अवगत कराया की क्षेत्र में आपदा से चार स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं,अन्य सभी विद्यार्थियों की आसपास के स्कूलों में पढ़ाई चल रही है। सिंचाई एवं लघु सिंचाई की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बीडीओ को जखन्याली के सम्मेप अमृत सरोवर का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने प्रथम चरण में तोक वाइज प्राथमिकता पर किए जाने वाले कार्यों के एस्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में विद्युत विभाग, पशुपालन, कृषि, ग्राम्य विकास आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा भी की गई। इस मौके पर थाती बूढ़ाकेदार पैदल पुल की सुरक्षा दिवाल बनाने, सौड़़ मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने,नौताड़ तोक गदेरे मै पुल निर्माण करने आदि अन्य प्रस्ताव उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वसुमति घणाता,जिला विकास अधिकारी असलम,एसडीएम अपूर्वा सिंह, सीवीओ आशुतोष जोशी,डीईओ बेसिक वी.के. ढौ़डियाल,ईई लोनिवि घनसाली दिनेश नौटियाल,सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नव नियुक्त एसएसपी श्री आयुष अग्रवाल ने संभाला टिहरी जिले का कार्यभार।
टिहरी गढ़़वाल।।जनपद टिहरी गढ़वाल के नव नियुक्त पुलिस कप्तान श्री आयुष अग्रवाल ने पदभार संभालते ही जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अपनी प्राथमिकताओं की घोषणा की है।
2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अग्रवाल ने इससे पहले विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है जिनमें एसटीएफ के कप्तान के रूप में उनकी भूमिका प्रमुख रही।आईपीएस अधिकारी अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और अब टिहरी जिले में अपनी नई जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी प्राथमिकताएं महिला सुरक्षा,साइबर अपराध नियंत्रण और नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाना होगी।
महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण।
श्री अग्रवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक होगी।
जिले में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा,इसके लिए पुलिस विभाग को और सशक्त किया जाएगा ताकि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
उन्होंने बताया कि पुलिस की नियमित गश्त बढ़ाई जाएगी और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
उन्होंने पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय को भी बेहतर बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच अच्छे संबंध होने से अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। श्री अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम इस दिशा में काम करेगी ताकि आम जनता पुलिस पर भरोसा कर सके और किसी भी आपराधिक घटना की तुरंत सूचना दे सके।
साईबर अपराधों पर कड़ा प्रहार।
साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए,श्री अग्रवाल ने बताया कि टिहरी जिले में साइबर सेल को और सशक्त बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से साइबर अपराधों में तेजी आई है जिससे लोग धोखाधड़ी और अन्य साइबर अपराधों का शिकार हो रहे हैं इसके लिए उन्होंने जनता से जागरूक रहने की अपील की और कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या साइबर धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए।
श्री अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम ने पहले भी कई साइबर अपराधों को सफलतापूर्वक सुलझाया है और अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में साइबर सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जाए। इसके लिए साइबर सेल को नवीनतम तकनीकों और साधनों से लैस किया जाएगा ताकि किसी भी तरह के ऑनलाइन अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।
नशे के खिलाफ सख्त अभियान।
श्री आयुष अग्रवाल ने टिहरी जिले में नशे के बढ़ते प्रचलन पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा, जिसमें युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके अलावा, पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और जिले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनता का सहयोग आवश्यक है। यदि कोई भी व्यक्ति नशे के तस्करों या नशे से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी रखता है, तो वह पुलिस को तुरंत सूचित कर सकता है। श्री अग्रवाल ने जनता से विशेष रूप से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया और कहा कि अगर कोई संदिग्ध ईमेल, मैसेज या कॉल प्राप्त हो, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए। इसके साथ ही, उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता फैलाने की बात कही।
पुलिस कप्तान ने यह भी बताया कि उनकी टीम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और सुनिश्चित करेगी कि टिहरी जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे। उनके अनुभव और दृढ़ निश्चय से यह स्पष्ट है कि जिले में अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
श्री आयुष अग्रवाल ने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ जिले के विकास और सुरक्षा में योगदान देने का वादा किया,जिससे टिहरी को एक सुरक्षित और समृद्ध जिले के रूप में स्थापित किया जा सके।
एसएसपी ने टिहरी जिले के पत्रकारों के साथ सुरक्षा बैठक की आयोजित।
बैठक में जनपद के समस्त पत्रकार साथी मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS