धरती का आवरण बचायें,आओ पर्यावरण बचाएं
********************
आज शाहजहांपुर जेल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी के द्वारा एक-एक पौधा कारागार परिसर में रोपित किया गया।
इस अवसर पर खेल अधीक्षक मिजाजीलाल जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता एवं अन्य अधिकारी गण एवं बंदिगण मौजूद रहे।
कारागार परिसर में पौधारोपण अभियान चलाकर जहां एक तरफ पौधारोपण किया गया वहीं दूसरी तरफ जन जागरूकता अभियान का भी शुभारंभ किया गया ताकि जनमानस में यह जागरूकता फैल सके के पौधे हमारे जीवन के लिए संजीवनी है अगर पौधे नहीं तो ऑक्सीजन नहीं और ऑक्सीजन नहीं तो जीवन नहीं इसी अवधारणा के तहत कारागार में पौधारोपण कर यहां कारागार को और अधिक हरा भरा बनाने का प्रयास किया गया वहीं जन जागरूकता का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष श्री सौमित्र गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष मो०सलाउद्दीन उपस्थित रहे।
साथ में इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील गुप्ता गुड्डू,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,महानगर महामंत्री अनूप गुप्ता,युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला,महानगर कोषाध्यक्ष सुमित पुरी,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम मोहन मिश्रा,आबिद हसन खान,युवा महानगर अध्यक्ष सचिन सक्सेना,व्यापारी नेता अजय गुप्ता,देवेश ठाकुर उपस्थित रहे l
कारागार में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं अन्य गणमान्य नागरिकों का जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के द्वारा धन्यवाद व्यापित किया गया और आशा की गई कि इस तरह से पौधारोपण कार्यक्रम के द्वारा जन जागरूकता अभियान को सफलता मिलेगी और अधिक से अधिक पौधा रोपण हो सकेगा जिससे हमारे पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी और जीवन सरल हो सकेगा।
COMMENTS