सात बकरियों की चोरी की घटना को पुलिस सुलझा कर आरोपी को हिरासत में ले लिया ।
संसारपुर टेरस :-हि :प्र काँगड़ा -(जतिन कुमार )-जानकारी के अनुसार गद्दी समुदाय के सरना पुत्र दास निवासी भरमौर ने गांव दड़ब में अपना डेरा लगाया था। 19 मार्च की रात को उसकी सात बकरियां चोरी हो गई । 19 तारीख सुबह को जब उसको बकरियां चोरी होने का पता चला तो उसने संसारपुर टैरस पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई ।
डीएसपी देहरा के निर्देशानुसार एक पुलिस की एक टीम जिसमें एस आई संजय शर्मा हेड कांस्टेबल सुनील डढवाल, हेड कांस्टेबल गुरमीत सिंह, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र व राजेश ने वीरवार को मंडी को रवाना हुये व शुक्रवार को आरोपी नेत्र सिंह सुपुत्र शुंकु निवासी कुम्मी मंडी को सात बकरियों सहित हिरासत में ले लिया । वहीं पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को ए.सी.जे.एम कोर्ट देहरा में पेश किया ।
वहीं डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि की है ।
प्रगति मीडिया,
हिमाचल प्रदेश
जतिन कुमार की रिपोर्ट
आप अपनी खबर हमें व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है.
हमारा व्हाट्सप्प नंबर है 9816907313,8360921958
COMMENTS