रेलमगरा। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की ओर से बुधवार को संगठन के प्रदेश महामंत्री गिरिराज पालीवाल का 34 वर्षों की गौरवमयी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृति पर नागरिक अभिनन्दन किया गया। संघ के रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीराम सालवी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक उदयपुर भरत मेहता, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक परमेश्वर श्रीमाली, मुख्य जिलाशिक्षा अधिकारी मधुसूदन व्यास, शिक्षक प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल जैन, सभाध्यक्ष शैतानसिंह गुर्जर आदि थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए पालीवाल ने संगठित रहकर संघर्ष कर विजय हासिल करने का आह्वान किया। अंत में संगठन की ओर से तैयार किये अभिनन्दन पत्र का वाचन किया गया । सभी की गौरवमयी उपस्थिति में जिलाध्यक्ष जसवंतपूरी गोस्वामी, संरक्षक सुरेश शर्मा, जिलामंत्री मोहनलाल सालवी, राजसमन्द ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जटिया, धनराज गोस्वामी ने अभिनन्दन पत्र, उपरणा व शॉल व मेवाड़ी पाग से स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित स्नेहभोज में शंकरसिंह राजपूत, विजय पालीवाल, अजय पालीवाल, गिरिराज महाकाली सहित कई अधिकारी, कर्मचारी, अभिभावक, महिलाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।
न्यूज रिपोर्टर कालुराम सालवी
न्यूज रिपोर्टर कालुराम सालवी


COMMENTS