विकासखण्ड थौलधार की क्षेत्र पंचायत बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों की लापरवाही पर जताई नाराजगी।
थौलधार।।थौलधार।।विकासखंड थौलधार की क्षेत्र पंचायत बैठक के अवसर पर जिलाधिकारी मयुर दिक्षित एवं ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने रिवन काटकर किया नए ब्लाक सभागार का शुभारंभ।।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभिन्न जन समस्याओं को लेकर समय सीमा के भीतर निस्ताराण करने के दिए निर्देश |
बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं/सुझाव सदन में रखे गए।
इस मौके पर जल संस्थान, पेयजल निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा, जिला पंचायत राज, पूर्ति, उरेडा, सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, समाज कल्याण, विद्युत, ग्रामीण निर्माण विभाग,पीएमजीएसवाई, लोनिवि, सिंचाई, कृषि, बाल विकास, बीआरओ आदि विभागों की योजनाओं पर चर्चा की गई।
अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया तथा सुझाव प्राप्त किए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित वृहद् निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तथा जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा हेतु घेरबाड़ के अधिक से अधिक प्रस्ताव आगामी जिला योजना 2024-25 में प्रस्तावित करने को कहा।
बैठक में उप्पू में एएनएम सेंटर निर्माण को लेकर आगामी जिला योजना में प्रस्तावित करने को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को जल मिशन के तहत छानियों में पेयजल कनेक्शन दिये जाने के सम्बन्ध में जल संस्थान/जल निगम के अधिकारियों को सर्वे हेतु गठित समिति के माध्यम से सर्वे करने को कहा।
जिलाधिकारी ने एडीपीआरओ को निर्देश दिये गये कि जितने भी निर्माण कार्यों हुए है,उनकी डीपीआर की प्रति ग्राम पंचायत में उपलब्ध हो तथा संबंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जो भी निर्माण कार्य किये जाते हैं,उनकी सूचना संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी देना सुनिश्चित करें।
बैठक में विद्युत विभाग को लाइन शिफ्टिंग के इस्टीमेट बनाकर संबंधितों को उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही कार्यालय में प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज कर निस्तारित करने तथा माह में एक ब्लाॅक में बैठक आयोजित कर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड छाम के टिहरी बांध झील में जलमग्न हो जाने के फलस्वरूप हथकरघा ट्रेनिंग को कण्डीसौड़ में पुनः संचालित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
बैठक में प्रधान संगठन अध्यक्ष ने मनरेगा के अन्तर्गत फोटो के माध्यम से हाजिरी लगाने को लेकर आने वाली समस्याओं पर सवाल उठाए,जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सेंटर की योजना है लेकिन संबंधित विभाग द्वारा जो भी श्रमिकों के हित के लिए संभव होगा उस पर विभाग द्वारा शीघ्र संज्ञान लिया जायेगा।
बैठक मे रविन्द्र राणा ग्राम प्रधान मजंखेत ने कहा कि थिराणी में बिना सर्वे के पेयजल स्रोत का निर्माण करवाया गया विभाग पुराने स्रोत से ही पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवा रहे हैं,इस पर जल संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिस स्रोत से पूर्व में सर्वे किया गया है,वहीं से कार्य करवाया जा रहा है,जिस पर जिलाधिकारी ने सर्वे करने की बात कही है।
ग्राम प्रधान धरवालगांव गांव ने जल निगम को नौली तोक में वंचित परिवारों को पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करने की मांग की है।
प्रधान भंडारकी शुशिला देवी ने जल मिशन के तहत पाईप लाईन का कार्य पुर्ण न होने का मुद्दा उठाया,जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को कार्य स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान व जल निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जिस गांव में पेयजल लाईन का कार्य किया जा रहा है,वहां के पुराने पाइपों को ग्राम पंचायत के हैण्ड ओवर करें।
खमोली के प्रधान ओमप्रकाश ने घुघती ढूगा-मैण्डखाल मोटरमार्ग पर सड़क पर गढ्ढों को सही करने का मुद्दा उठाया गया।ढरोगी के प्रधान मुकेश रतूड़ी ने छाम-मैण्डखाल मोटरमार्ग पर किये गये डामरीकरण की गुणवत्तापूर्ण न होने का मुद्दा उठाया।
प्रधान बरवाल गांव ने थौलधार क्यूलागी मोटर मार्ग एवं थौलधार ठागंधार मोटर मार्ग का मुद्दा उठाया जिसपर संबंधित विभाग ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र पंचायत सदस्य नेगी ने लोक निर्माण विभाग चम्बा के द्वारा उप्पू औलणी मोटर के किलोमीटर 3 पर करवायें जा रहे पुलिया निर्माण एवं चौड़ीकरण का मलवा ठेकेदार द्वारा गदेरे में डालने से विभिन्न पेयजल योजनाओं एवं ग्रामीणों की सिंचित भूमि को भविष्य में होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाया,जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को तत्काल मलवा खाली करने के लिए निर्देशित किया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ललिता देवी ने घोन,लालूरी मोटर मार्ग का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के पांच साल पुरे होने वाले है,परंतु मेरी समस्या का हल अभी तक नही हुआ,उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि अगर संबंधित विभाग द्वारा इस सड़क पर कार्यवाही नही की जाती है तो में धरने पर बैठने को मजबूर हो जाउंगी।जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सैलूर के प्रधान परशुराम डोभाल ने एनएच-94 आलवेदर पर चारधाम परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि सड़क जगह जगह गढ्ढे और मलवे भरा पड़ा है,जिस कारण आय दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।साथ ही आलवेदर सड़क निर्माण से जिन गांवो के सार्वजनिक रास्ते या परिसम्पति क्षतिग्रस्त हुई है और अभी तक नहीं बन पाये है उन्हें शीघ्र बनाया जाए ।
प्रधान मजंखेत रविन्द्र राणा ने राशन कार्डों के बनने में हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया,जिसपर जिलाधिकारी ने पूर्ती निरिक्षक को राशन कार्ड धारकों की समस्याओं पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद नेगी के द्वारा ग्राम पंचायत तल्ला उप्पू के अन्तर्गत राजस्व उप निरीक्षक सिराई की जांच के आधार पर गलत -अपात्र लोगों के आय प्रमाण पत्र पर जारी राशन कार्ड को निरस्त करने व राजस्व उप निरीक्षक सिराई विजय सकलानी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।जिसपर जिलाधिकारी ने शीघ्र संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत मजंखेत के प्रधान रविन्द्र राणा,खमोली के प्रधान ओमप्रकाश ने प्राथमिक विद्यालय व नेरी प्रधान मालती भण्डारी ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल नेरी के जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवन का मामला उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी थौलधार को शीघ्र संज्ञान लेने का निर्देश दिया।
गैर गुसाई,सेमवाल गांव के प्रधान ने प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मामला उठाया।
पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य व शिक्षा पर चर्चा में यह मुद्दा जोर शोर से उठाया कि शिक्षकों कर्मचारियों को अपने मुख्यालय से पचास से सौ किमी० दूर से ड्यूटी पर आ रहे हैं,अपनी कारों से सवारी ढो रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी कर्मचारी अपने कार्यस्थल से आठ किमी के अन्दर ही आवास रख सकता है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस ब्यवस्था को शक्ति से लागू करें।
ग्राम प्रधान कडांरगाव ने मुद्दा उठाया कि नलकूप द्वारा बनाई गई पंपिंग योजना 2008 ,2009 से योजना बनी है पर आज तक किसानों को कोई भी लाभ नहीं मिला रह है क्योंकि लाइन सुचारू रूप से चालू है पर होज गूल न होने के कारण योजना की लागत है एक करोड़ 20 लाख रुपए की है,योजना ज्यों की त्यो पड़ी है,विभाग को कई बार प्रस्ताव देने के बाद भी अभी तक कोई सुनाई नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत वालों का कहना है कि अगर इसमें होज गूल नहीं बनानी थी तो कहीं इस योजना को दूसरी जगह बना लेते हैं।जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को कार्य स्थल पर जाकर शीघ्र कार्यवाही करें।
स्वास्थ्य पर चर्चा में सुनारगांव क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर पुरषोड़ा ने कहा कि सीएचसी छाम का अस्पताल केवल रैफर सेन्टर बना हुआ हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर पुरषोड़ा ने कहा कि इस अस्पताल में एक्सरे मशीन की सुविधा तक उपलब्ध नही है।जिसपर जिलाधिकारी ने एसीएमओ को निर्देश दिए कि एक माह के अन्दर सीएचसी छाम में एक्स रे मशीन की ब्यवस्था सुनिश्चित करें।
क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद नेगी ने उप्पू में एक एन एम सेन्टर भवन बनाने की मांग की कनस्यूंड़ के प्रधान मनोहर लाल भट्ट कन्स्यूड़ ने वंचित परिवारों को विद्युत सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत घोन ललिता देवी द्वारा विधुत विभाग के रीडरों पर गलत मीटर रीडिंग की शिकायत करते हुए कहा कि विभाग द्वारा गलत मीटर रीडिंग के बिल भेजे जा रहे हैं।जिसके संबंध में विभाग को कई बार व्यक्तिगत रूप से अथवा क्षेत्र पंचायत बैठक में अवगत कराया जाता रहा है,लेकिन कोई संज्ञान नही लिया गया।जिसपर विभाग के द्वारा तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
ग्राम प्रधान डांग तल्ला ॠषिराम भट्ट ने पशुपालन विभाग से डांग में पशु अस्पताल की मांग की है।जिसपर सीवीओ जोशी ने कहा कि अस्पताल के लिए 2 नाली भूमी की जरूरत होती है।उन्होंने कहा कि अगर ग्राम पंचायत में रजिस्ट्री वाली भूमि निशुल्क मिलती है तो विभाग के द्वारा अस्पताल बना दिया जायेगा।
प्रधान भट्ट ने सीवीओ को बताया की मेरे द्वारा अस्पताल के लिए 2 नाली भूमी की ब्यवस्था की गई है।
बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा आलवेदर निर्माण कार्य में लगी कार्यदाई संस्था के खिलाफ हाइवे पर गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर बी आर ओ के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई,जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुई साथ में स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बी आर ओ के संबंधित अधिकारियों को कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रा मार्ग को दुरस्त करना सुनिश्चित करें।
इससे पूर्व पत्रकार राजपाल गुसाईं,शैलेंद्र भट्ट,विजय खण्डूड़ी व सुनील जुयाल द्वारा जिलाधिकारी का शाल भेंटकर स्वागत किया गया।
बैठक के तत्पश्चात क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर व अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कमांद में विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष निर्मल राणा ने जिलाधिकारी को विद्यालय में परमानेंट प्रिंसिपल एवं विद्यालय भवन की मरम्मत करने का ज्ञापन सौंपा गया।बैठक के अंत में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रामगांव रजनीश कुमार, ग्राम प्रधान पगारी अमरदेव भट्ट व ग्राम प्रधान खाण्ड चतर सिंह चौहान के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार,ज्येष्ठ उप प्रमुख महावीर रमोला,कनिष्ठ उप प्रमुख ज्ञान सिंह चैहान,सीएओ अभिलाषा भट्ट,सीवीओ आशुतोष जोशी,डीएचओ आर.एस.वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान,तहसीलदार किशन सिंह महंत,खण्डविकास अधिकारी राजीव कुमार,एडीओ पंचायत प्रताप सिंह चौहान सहित संबंधित विभागीय अधिकारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य,प्रधानगण,मीडियाकर्मी आदि मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS