सालों की आस हुई पूरी फ्लाई ओवर जगमगाया लाइटों की रोशनी से: भूपेश चौबे
राबर्ट्सगंज नगर के वाराणसी शक्ति नगर फ्लाईओवर के ऊपर लगी स्ट्रीट लाइट से जगमगाया नगर
सोनभद्र। अयोध्या में देव दीपावली के पूर्व संध्या राबर्ट्सगंज नगर में वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित फ्लाईओवर के ऊपर रविवार को सदर विधायक भूपेश चौबे डीएम चंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में बटन दबाकर स्ट्रीट लाइट जलाकर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान सदर विधायक ने बताया कि फ्लाईओवर बनने सबनाने से लेकर लगे हिस्ट्री लाइट के चालू करने तक काफी संघर्षों का समय गुजारना पड़ा वहीं काफी जिला प्रशासन के सहयोग व जनमानस के प्यार व आशीर्वाद से आज आखिरकार अयोध्या में श्री राम लाल के जन्म उत्सव के 1 दिन पूर्व राबर्ट्सगंज नगर जगमगाया स्ट्रीट लाइट के जलने से होने वाले तमाम दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आम जनमानस के समस्याओं का हुआ निजात देवतुल जनमानस का हृदय से जताया आभार वहीं डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया कि जनमानस की समस्या को लेकर प्रतिनिधियों द्वारा कई बार इस मुद्दे को लेकर अवगत कराया गया जिसको लेकर शासन प्रशासन को पत्राचार करके आज इस मुकाम तक पहुंच गया कि इस्ट्रीट लाइट जगमगाया और लोगों की खुशियां दुगनी हो गई जिसके लिए सभी का आभार इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा,अनूप तिवारी, गौरव शुक्ला ,टीटू मेहता,संतोष शुक्ला, शाहिद, उपसा कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
COMMENTS