स्थानीय ढोल दमाऊ से हुआ कांगुडा़ नागराजा मंदिर में कलश स्थापित।
टिहरी गढ़वाल/कण्डीसौड़।। थौलधार विकासखंड के कांगुड़ा ( मैण्डखाल) में स्थित क्षेत्र के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्रीकृष्ण स्वरूप भगवान कागुंड़ा नागराजा के भव्य मन्दिर का नव निर्माण कार्य अन्तिम चरण में होने पर अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के साथ 22 जनवरी को कागुड़ा श्री नागराजा मंदिर में कलश स्थापित किए गए।
इस अवसर में क्षेत्र के ढे़ढ दर्जन से अधिक गांवों में शनिवार को मन्दिर में स्थापित होने वाले कलश पूजा अर्चना के लिए विभिन्न गांवों के मुख्य मन्दिरों रखें गये थे।
आज रविवार 21जनवरी को क्षेत्र के सभी गांवों में मन्दिर में स्थापित होने वाले कलशों की पूजा अर्चना की गई। 22 जनवरी 2024 को क्षेत्र के सभी गांवों के लोग अपने-अपने गांवों से तेल,जौ,तिल, दूध के साथ कलशों के साथ कागुंड़ा मन्दिर पहुंचें।
कागुंड़ा मन्दिर में हवन पूजा अर्चना के बाद प्रत्येक गांव से आने वाले कलशों को मन्दिर के ऊपर आरोहण के साथ स्थापित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के ढ़ेढ दर्जन से अधिक गांवों के लगभग एक हजार श्रृद्धालु कांगुड़ा पहुंचें।
श्रीकृष्ण स्वरूप नागराजा की पूजा आराधना एवं कलश स्थापना के साथ अयोध्या में आयोजित श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को संयुक्त रूप से समारोह के रूप में उत्सव पर्व मनाया गया।
बताते चलें कि श्रीकृष्णा स्वरूप भगवान नागराज कांगुड़ा में सिद्ध पीठ के रूप में स्थापित है।
कांगुडा़ में प्रति वर्ष गंगा दशहरा के दिन विशाल मेला आयोजित किया जाता है।
गंगा दशहरा के अवसर पर देवता की डोली श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु क्षेत्र के पन्दोगी, इडियान ,मंजरूवाल, सेन्दणा, साणौ, जसपुर, छाम,रमोलसारी, कण्डीसौड़,धरवालगांव, सुनारगांव,नकोट,नोली,बगोड़ी, खमोली, धमाड़ी, पगारी, मैण्डखाल,भण्डार्की आदि भ्रमण के बाद अपने प्रवास के लिए कागुंड़ा पहुंचती है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं नागराज के पशुवा दिलबर सिंह रावत ने कहा कि आज प्रभु श्री रामचंद्र भगवान के अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से इष्ट देव कांगुडा़ नागराज मंदिर में कलश स्थापना की गई है जिस पर उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
यह अवसर पर मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने समस्त क्षेत्र वासियों का एवं समस्त जनप्रतिनिधियों का इस भव्य कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए धन्यवाद व्यापित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली,श्री दिलबर सिंह रावत,श्री भगवती प्रसाद भट्ट पुजारी,श्री प्रेमलाल जुयाल,श्री वीरेंद्र भट्ट (सदस्य)मंदिर समिति कांगुडा,श्री मुलायम सिंह रावत पीआरओ,श्रीमती शर्मिला देवी प्रधान इडियान एवं समस्त ग्रामवासी,श्रीमती पुष्पा देवी प्रधान मजंरुवाल एवं समस्त ग्रामवासी,श्रीविनोद भट्ट प्रधान पदोंगी एवं समस्त ग्रामवासी,श्री श्रीकृष्ण नौटियाल एवं बच्चन सिंह पडियार समस्त मैडंखाल ब्यापार मंडल,श्री दिनेश भट्ट प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पगारी एवं समस्त ग्रामवासी,श्री लाल सिंह चौहान उप प्रधान ग्राम सेदंणा एवं समस्त ग्रामवासी, श्रीमती सुशीला देवी सेमवाल प्रधान भंडारकी एवं समस्त ग्रामवासी,श्री महावीर सेनवाल ग्राम प्रधान धमाडी़ एवं समस्त ग्रामवासी,श्री ओम प्रकाश बधानी प्रधान खमोली एवं समस्त ग्रामवासी,श्री विकास बिष्ट प्रधान प्रतिनिधि ग्राम धरवालगांव एवं समस्त ग्रामवासी,श्री सत्येन्द्र पुरषोडा प्रधान प्रतिनिधि सुनारगांव एवं समस्त ग्रामवासी,श्री राजवीर कुमाई प्रधान प्रतिनिधि कंडीसौड एवं समस्त ग्रामवासी,श्री मनोज खण्डूरी प्रधान प्रतिनिधि जसपुर एवं समस्त ग्रामवासी,श्री सुमन सिंह राणा प्रधान रमोलसारी एवं समस्त ग्रामवासी एवं स्थानीय वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता व मिडिया कर्मी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
कलश स्थापना कार्यक्रम में श्री मुलायम सिंह रावत के नेतृत्व में ग्राम पंचायत इडियान के युवाओं द्वारा आम जनमानस के लिए भंडारे की ब्यवस्था भी की गई थी।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS