जरूरतमंद बच्चों या सड़कों पर रहने वाले बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु पुनर्वासित करने हेतु आयोग द्वारा बनाई गई योजना-उषा
---- समाज सेवी संस्थाओं और नागरिक समाज संगठनों से आगे आने की अपील
पठानकोट, 22 दिसंबर 2023-(दीपक महाजन) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेशानुसार जरूरतमंद बच्चों या सड़क पर रहने वाले बच्चों को सुरक्षा और देखभाल के लिए पुनर्वासित करने की योजना बनाई गई है। जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारी उषा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि
इस संबंध में राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकारी आयुक्त द्वारा बालस्वराज पोर्टल पर एक नया लिंक सिटीजन पोर्टल तैयार किया गया है। इस नए नागरिक पोर्टल का उद्देश्य बाल संरक्षण के क्षेत्र में सामाजिक सेवा संगठनों, नागरिक समाज संगठनों, कानूनी पेशेवरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, प्रोफेसरों, विशेष शिक्षकों, अनुवादकों, डॉक्टरों, परामर्शदाताओं को शामिल करना और उनकी सेवाएं प्राप्त करना है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यक्ति इन क्षेत्रों में विशेषज्ञ है वह अपना या किसी संस्था का पंजीकरण जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कार्यालय कमरा नंबर 219 ब्लॉक बी में करा सकता है। जिला प्रशासनिक परिसर या अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 8559063371, 9781734602 पर संपर्क कर सकते हैं।
COMMENTS