सुधांशु दर्पण महोबा,हमीरपुर, बाॅदा -उत्तर-प्रदेश
18 दिसंबर 2023 ,
दिन सोमवार
अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के द्वारा शिल्पकार ;राजमिसत्री संगम
का आज
अल्ट्राटेक सीमेंट के
डीलर एवम UBS स्टोर ,
यादव ट्रेडिंग कम्पनी के प्रो. श्री विनय यादव जी और सागर यादव जी के
द्वारा कबरई मे सम्पन्न किया गया ।।
जिसमे कम्पनी अधिकारी
श्री सूरज सिंह राठौड़ जी
के द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट की तकनीक उच्च गुणवत्ता आदि की जानकारी उनके और उनकी टेक्निकल टीम के द्वारा दी गई ।।इसमे करीब 80 शिल्पकार भाई लोग शामिल हुए और अल्ट्राटेक द्वारा शिल्पकार भाइयों के लिए चलाई जा रही स्कीमो के बारे में जानकारी प्राप्त दी गई तथा सभी शिल्पकार बधुओ को बेहतर भोजन एवम् उपहार देकर सम्मानित किया गया ।। इसमे कबरई शिल्पकार कामगार संगठन के अध्यक्ष महोदय जी भी उपस्थित रहे ।।
कम्पनी के अधिकारी
श्री सूरज सिंह राठौड़ जी , ऋषि कांत पांडे जी , शरद अग्रवाल जी ने उज्ज्वल भविष्य और नये साल के लिए बधाई और अनंत मंगल शुभकामनाये और प्रभू श्रीराम जी के आशीर्वाद की कामना की गई ।।।
COMMENTS