कण्डीसौड़।। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ अक्षत कलश शोभा यात्रा का आयोजन कर खण्ड मुख्यालय से न्याय पंचायत स्तर के लिए अक्षत कलश रवाना किए गए।
श्री राम अक्षत कलश संयोजन समिति के नेतृत्व में राम भक्तों द्वारा श्री नागराजा मंदिर से कण्डीसौड़ बाजार तक श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश की भब्य यात्रा निकाली गई।आयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षत एक से पन्द्रह जनवरी 2024 तक समारोह पूर्वक गाँव स्तर तक घर घर वितरित किए जाएंगे।
गुरुवार को कण्डीसौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों के घोष बैण्ड के साथ राम भक्तों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ से पूजित अक्षत कलशों के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया।थौलधार खण्ड की पांचों न्याय पंचायतों के लिए पूजित अक्षत कलश रवाना किए गए।
राम मय वातावरण में राम भक्तों द्वारा कण्डीसौड़ बाजार में राम धुन पर नृत्य किया गया।
पांच सौ साल बाद पुनः अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ मंदिर निर्माण की खुसी भक्तों के चेहरों पर साफ झलक रही थी।
इस अवसर पर खण्ड संयोजक रोशन अवस्थी, सह संयोजक स्वरूप सिंह बिष्ट, सरस्वती विद्या मंदिर प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र भट्ट, खण्ड कार्यवाह दिनेश सकलानी, जिला ग्राम्य विकास प्रमुख जय प्रकाश नौटियाल, ललित खण्डूड़ी,भगवती प्रसाद सेमवाल, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष आलोक जुयाल,महावीर उनियाल,देवचंद पुरषोड़ा,अनिल जुयाल,ममता कौशल,श्रीमती जस्सी पंवार,श्रीमती सरतमा सजवाण,श्रीमती पवना खण्डूड़ी, श्रीमती सुनीता भट्ट, श्रीमती मंजू रमोला, श्रीमती मनीषा भण्डारी, श्रीमती कबीता गुसाईं,श्रीमती अनीता खण्डूड़ी,श्रीमती अंजू रांगड़, अरविन्द नेगी, अनिल बधानी, राम सिंह राणा, सरस्वती गुसाईं,शालिनी खण्डूड़ी, सुमित जुयाल, मंगल सिंह,आलोक नेगी, अंकित भण्डारी,शम्भूलाल जोगियाल, राजेश प्रकाश,मोहनलाल आदि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS