आगामी छात्र संघ एवं लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर एस एस पी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
चम्बा।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना उसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले 09 कार्मिकों को "Employee of the Month" घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए ।
1- क्राईम मीटिंग से पहले बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा जीतने वाली टीम को SSP द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया।
2- वर्तमान में चल रहे अभियानों के सम्बन्थ में समीक्षा करते हुए अभियानों की सफलता हेतु जिलास्तर व थाना स्तर पर टीमों का गठन करते हुए सभी थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
3- साईबर एवं महिला अपराधों की शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP टिहरी गढ़वाल द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
4- पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदा बच्चों/महिलाओं की तलाश हेतु दिनांक 01/09/2023 से चलाए जाने वाले "ऑपरेशन स्माईल" अभियान की सफलता हेतु जिलास्तर व थाना स्तर पर टीमों का गठन करते हुए सभी थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
5- मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
6- पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा डिजिटल CCTV हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में वर्तमान तक की गई प्रगति की समीक्षा की गयी एवं कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
7- विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
8-बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा M.V Act, Excise Act एवं पुलिस एक्ट के चालान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत कार्मिकों का विवरण निम्नवत है।
1- उप0 निरी0 ना0 पु0 सतेन्द्र भन्डारी
2 - उप0 निरी0 ना0 पु0 बलवीर सिंह थाना थत्यूड़
3 - उप0 निरी0 ना0 पु0 सुनील पंत थाना नई टिहरी ।
4- हे0 का0 77 ना0 पु0 मुकेश सिलोड़ी थाना थत्यूड़ ।
5- हे0 का0 56 ना0पु0 कुलदीप थाना नई टिहरी ।
6- कानि0 20 ना0पु0 संजय कुमार थाना मुनी की रेती ।
7- म0 का0 112 ना0पु0 मेनका पंवार थाना कीर्तिनगर ।
8- होमगार्ड 1158 सुरेश कुमार थाना मुनि की रेती ।
9- ओ0पी0 गौरव कुमार पुलिस कार्यालय ।
मासिक अपराध गोष्ठी में श्री जोधराम जोशी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल,श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक),श्रीमती अस्मिता मंमगांई क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर, श्रीमती ओसिन जोशी क्षेत्राधिकारी ऑप्स/टिहरी गढ़वाल, RI पुलिस लाईन एवं जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्थ शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS