टिहरी।। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की बोर्ड बैठक एवं जिला पंचायत विकास योजना वर्ष 2023-24 हेतु जिला सभा की बैठक आयोजित की गई।
जिला पंचायत सभागार बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को सुगमता से मिल सके,इस दिशा में समय से कार्यों को संपादित करना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप स्वच्छ भारत और जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय अंतर्गत पूर्ण करें।
अधिकारी सदन में प्रस्तुत समस्यों का निस्तारण सरलता से समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला योजना के अंतर्गत प्रस्तावित/स्वीकृत कार्यों एवं धनराशि जारी होने की सूचना देना तथा कार्याें को करने से पूर्व संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें,सूचना पट्ट पर योजना को स्वीकृत कराने वाले जनप्रतिनिधि का नाम अवश्य अंकित हो,आगे इस तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्माणाधीन योजनाओं की निगरानी भी करते रहें, सिर्फ कार्यदाई संस्था के भरोसे न रहें।
एएमए जिला पंचायत को निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारियों के मोबाइल नम्बर जिला पंचायत सदस्यों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की समस्याओं/शिकायतों से अवगत कराया गया तथा सदन में सुझाव रखे गये।
विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
सदन में देवलसारी ईको पार्क का रास्ता ठीक करने, घनसाली में सिंचाई विभाग के तीनों डिविजनों के सभी कार्याें की जांच,पोखाल नवोदय विद्यालय में पानी टैंक बनाने, टिपरी में शौचालय निर्माण,जौनपुर में कांडी पेयजल योजना को गुणवत्ता एवं समयान्तर्गत पूर्ण करने, ग्राम गैर नगुण के अन्तर्गत लोल्धी, बिकोल गांव में पेयजल समस्या,भेंटी पेयजल योजना में चैम्बर बनाने, हेंवलघाटी पम्पिंग पेयजल योजना के अन्तर्गत कछमोली में क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने,आगराखाल में स्वर्ग की सीढ़ी को ठीक करने,जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत भटोली व अठजूला को एनएच से जोड़ने,डांडाचली ईको पार्क में साईकिल ट्रेक बनाने,रा.इ.का. स भिलंगना के पैदल सम्पर्क मार्ग का पुर्ननिर्माण,टिपरी में दुकान आंवटन, छंदूल धनोल्टी में आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने,बासर भिलंगना की सिंचाई नहर विस्तारीकरण,महाविद्यालय थत्यूड़ में एनसीसी संचालन आदि मांगें/समस्याएं रखी गई।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी भोला सिंह, डीएफओ पुनीत तोमर,एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी,ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी सहित जिला पंचायत सदस्य,जिला स्तरीय अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जन समास्याओं के निवारण हेतू जनता मिलन कार्याक्रम में आज 31 फरियादी/शिकायतकर्ता पहुंचे।
टिहरी।। जनता मिलन कार्याक्रम जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में सम्पन्न हुआ।
जनता मिलन कार्यक्रम में सड़क, पेयजल, पेन्शन, खाता-खतौनी में नाम सुधार, पुनर्वास आदि से सम्बन्धित शिकायतें एवं मांग पत्र प्राप्त हुये। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को समयान्तर्गत निराकरण करने के निर्देश दिये।
ग्राम जाखणी, प्रतापनगर के अमित सेमवाल द्वारा अवगत कराया कि उनका परिवार बीपीएल श्रेणी में है तथा पिता की मृत्यु हो गयी है एवं माताजी की पेंशन हेतु 6 माह पूर्व आवेदन किया था किन्तु पेन्शन नही लग पायी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी को आज ही कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्राम बुडोगी के पपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया कि लोनिवि चम्बा द्वारा बुडोगी-चवालखेत मोटर मार्ग सफाई के दौरान उनकी सस्ते गल्ले की दुकान के निचे बने पुस्ते को क्षति पहुंची किन्तु आश्वासन के बावजुद अभी तक कार्य नही हुआ है जिस पर सम्बन्धित विभाग तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्राम भाल जौनपुर की प्रधान रेखा देवी द्वारा अपनी ग्राम सभा की माणिक्य खौल तोक में पेयजल की समस्या के निराकरण की मांग पर जिलाधिकारी ने जल निगम चम्बा को कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों,सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों एवं तहसील दिवस, बहुउद्देशीय शिविरों की शिकयतों पर जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए ताकि लोगों को राहत दी जा सके।
उन्होने कहा कि कोई व्यक्ति शिकायत तभी करता है जब उनकी समस्यायें बढने लगे इसलिए अधिकारियों को जो निर्देश दिये जाते हैं वो उनका समयान्तर्गत निराकरण कर लें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार,मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाशा भट्ट,जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, ईई पुनर्वास धीरेन्द्र नेगी,सहायक निदेशक मत्स्य गरीमा मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिहरी में यहां मिली एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप।
चम्बा।। आमजन की सेहत से किस कदर खिलवाड़ हो रहा है, इसकी बानगी टिहरी जिले के कई कस्बे में देखने को मिली। जहां अवधि पार खाद्य सामग्री मिली।
टीम के चेकिंग अभियान से यहां दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। दरअसल, खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने चंबा, रत्नौगाड़, थौलधार, कंडीसौड़ सहित कई स्थानों में चेकिंग अभियान चलाकर 25 दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
चैकिंग के दौरान टीम ने 7 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजने के साथ ही बड़ी मात्रा में एक्सापाएरी खाद्य सामग्री भी नष्ट करवाई।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने अभिहित अधिकारी,खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आर०एस०पाल के निर्देश पर चंबा,कांडीखाल, रत्नौगाड,थौलधार,कमांद,कंडीसौड सहित कई कस्बाई बाजार की 25 दुकानों में चेकिंग की है।
टीम ने खराब हो चुकी सामग्री और एक्सपायरी डेट के खाद्य तेल की 48 बोतल, बैकरी प्रोडक्ट के 50 पैकेट, फूट केक 15, दलिया 15 पैकेट, बर्फी 2 डिब्बे, सॉस 14 बोतल, मसाले के 40 पैकेट नष्ट कराए। इसके साथ ही टीम ने 7 खाद्य नमूनों को संग्रह के लिए भेजा।
टीम ने कई दुकानों में खाद्य लाईसेंस, फूड सेफ्टी, डिस्प्ले बोर्ड, रेट लिस्ट न होने सहित कई कमियां भी पाई। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि नोटिसों का संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नमूनों की रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS