हंपी महोत्सव में भाग लेने पत्रकारगण रवाना
सोनभद्र, यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हम्पी में आयोजित हम्पी महोत्सव में भाग लेने के लिए पत्रकारगण विजय शंकर चतुर्वेदी व सनोज तिवारी आज कर्नाटक रवाना हो गए।
रामायण केंद्र, भोपाल द्वारा वहां त्रिदिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जहां प्रभु श्री हनुमान जी पर देश विदेश के विद्वान अपने विचार प्रकट करेंगे , उल्लेखनीय है कि हम्पी के आंजनेय पर्वत ,किष्किंधा पर ही हनुमान जी का जन्म हुआ था । इस अवसर पर विजय शंकर चतुर्वेदी की पुस्तिका सोनभद्र में प्रभु श्रीराम के संदर्भ के द्वितीय संस्करण का विमोचन भी मुख्य अतिथि कन्नड़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीडी परमशिवमूर्ति द्वारा किया जाएगा ।
हम्पी को यूनिवर्सिटी ऑफ टेम्पल कहा जाता है। यहीं वह पहिया लगा मंदिर है जिसकी तस्वीर पचास रुपये के नोट पर प्रकाशित की जाती है। इस अवसर पर रामायण केंद्र द्वारा प्रकाशित पत्रिका उर्वशी के हनुमान विशेषांक का भी विमोचन किया जाएगा। रामायण केंद्र , भोपाल के निदेशक डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न सत्रों में विद्वतजन श्री हनुमान जी पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
COMMENTS