टिहरी।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम,अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम की मासिक बैठक एवं अन्य विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रामों को लेकर समीक्षा बैठक की गई।
इस मौके पर 48 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुनर्वास, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, वन, नगरपालिका आदि विभागों से संबंधित रही।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, 30 सूत्रीय कार्यक्रम, ई-ऑफिस, अपणु स्कूल अपणु प्रमाण,हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश, सरकार जनता के द्वार, किसान क्रेडिड कार्ड (केसीसी),उच्च जोखिम गर्भाधारण देखभाल,दैवीय आपदा क्षति प्राक्कलन,विभागीय परिसम्पत्तियों पर अतिक्रमण, पीएम आवास योजना,मातृवन्दना योजना आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही केन्द्रीय पोषित योजनाओं के अर्न्तगत संचालित कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत हांसिल करने,जल जीवन मिशन के तहत कार्यों को गुणवता एवं समयान्तर्गत पूर्ण करने, 30 सूत्रीय कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं पर नियमानुसार कार्यवाही करने, बरसात कम होने के मध्य नजर सड़क से मलवा हटाने,सिंचाई नहरें ठीक करने,सड़कों के पेचवर्क आदि अन्य कार्यों को युद्धस्तर पर करने,दैवीय आपदा क्षति के प्राक्कलन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम की मासिक बैठक लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित एसडीएम को पुलिस, खनन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की कार्यवाही को बढ़ाने, सभी स्टोन क्रेशर में सीसी टीवी कैमरे लगाने तथा हर माह तहसील स्तर पर गठित समिति की बैठक कराने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही वन विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग को अवैध खनन को लेकर चैक पोस्टों पर जांच कर तत्काल कार्यवाही करने तथा चालान की कार्यवाही बढ़ाने के साथ ही चालान की वसूली करने के निर्देश दिये गये।
जनता मिलन कार्यक्रम में सेक्टर 8, बौराड़ी निवासी डुगा देवी ने अपने पुत्र पर फर्जी तरीके से सम्पति बेचने का इल्जाम लगाते हुए विक्रय की गई सम्पति पर स्टे लगवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम टिहरी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम सान्दणा के लोकमान सिंह खरोला ने मकान में दरार आने पर सहायता दिये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर तहसीलदार प्रतापनगर को मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। रोलाकोट प्रतापनगर निवासी महावीर सिंह रावत ने ग्राम सभा सेम के गडोली नामे तोक में सरकारी धन के दुरप्रयोग की शिकायत की गई,जिस पर डीडीओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आर्थिक मदद करने, दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गों को ठीक करवाने, राशन कार्ड मुखिया के नाम करवाने, ग्राम भेटी पेयजल योजना की जांच करवाने, जखन्याली सेमल्थ दावसौड़ मोटर मार्ग प्रतिकर भुगतान आदि शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये,जिन पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार जांच/आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
10 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले की तैयारियों को लेकर समितियां गठित।
टिहरी।। जनपद क्षेत्रान्तर्गत पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती में दिनांक 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2023 तक 10 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेला प्रस्तावित है। इस राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेले को अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से सफल बनाने हेतु मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेले में जनपद एवं राज्य के साथ ही सम्पूर्ण भारत से स्वयं सहायता समूहों, कास्तकारों एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।
स्वयं सहायता समूह के प्रतिभागियों, कास्तकारों, हस्तकला कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय स्टॉलों के माध्यम से किया जायेगा, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया जाना है।
जिलाधिकारी ने सरस मेले के दौरान रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर (आरबीआई) एवं ग्रामीण उद्यमवेग वृद्धी परियोजना (आरईएपी) को स्वयं सहायता समूहों के कृषि उत्पाद एवं हस्तकला उत्पादों की विक्रय सुनिश्चित करने हेतु सेलर बायर मीट का आयोजन करने, डीएचओ को विभिन्न प्रजातियों के पौधों की नर्सरी स्थापित करते हुये विक्रय करने, सीईओ को प्रति दिवस विभिन्न विषय पर वार्ता हेतु जनपद में स्थिति इन्टर कॉलेजो एवं महाविद्यालयों के प्रखर एंव अनुभवी वक्ताओं की व्यवस्थायें करने, प्रसिद्ध साहित्यकारों एंव लेखकों की पुस्तकों को सम्मिलित करते हुये पुस्तक मेले के रूप में आयोजन करने, डीपीओ को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं वन स्टॉप सेन्टर आदि व्यापक प्रदर्शन करने, जीएम डीआईसी को विभिन्न औद्योगिक नई तकनीकियों एवं स्टार्ट-अप के प्रदर्शन हेतु शिविर का आयोजन करने, जिला सेवायोजन अधिकारी को विभिन्न सेवा प्रदाता ऐजेंसियों/कम्पनियों के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सरस मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आम जन मानस हेतु विधिक सेवा सम्बन्धी शिविर का आयोजन करने को कहा गया।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सरस मेले के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन एवं विभिन्न दायित्वों के निर्वहन हेतु विभिन्न 18 समितियां गठित एवं नोडल अधिकारी नामित कर लिये गये हैं। गठित समितियों में निविदा एंव क्रय समिति, पाण्डाल एवं स्टॉल समिति, स्वागत एवं आमंत्रण समिति, आवास व्यवस्था समिति, भोजन एवं जलपान व्यवस्था समिति, वीआईपी समिति, प्रचार-प्रसार एवं पोस्टर बैनर समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम/ मंच संचालन समिति, मीडिया समिति, वाहन व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग समिति, हैलीपैड व्यवस्था समिति, अग्नि एवं सामान्य सुरक्षा समिति, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता समित, मूल्यांकन एवं पुरस्कार वितरण समिति, मेला रिर्पोटिंग समिति तथा सेल रिपोर्ट समिति शामिल हैं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार,आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला चिकित्साधिकारी मनु जैन, सीईओ एस.पी. सेमवाल, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खंडूड़ी, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS