टिहरी।।समाज कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राजकीय इंटर कालेज कमांद में दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन।
कमांद।।जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में 92 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया।
शिविर में मानसिक-03 , हड्डि ऑर्थो-15 , आँख -07, कान -02 कुल 27 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।
शिविर में 08 UDID कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए तथा 60 वृद्धा पेंशन, 10 किसान पेंशन, 26 विधवा पेंशन, 38 दिव्यांग पेंशन आदि का सत्यापन किया गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भैंसकोटी प्रकाश बिष्ट ने कहा कि विभागों द्वारा जब भी इस प्रकार के शिविर लगाये जाते है,तो विभाग को शिवरों में पुरी ब्यवस्था के साथ अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को भेजना चाहिए। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी आँचल वेदवाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली,प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गौरव महर, पूर्व प्रधान बिरेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश बिष्ट, प्रधान मोहन डोभाल,दीवान सिंह पडियार,सुरेश राणा, परशुराम डोभाल,राजेंद्र रांगड़, सोहनलाल थपलियाल,
विकास जोशी, वरिष्ठ सहायक विनोद,दयाल सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर विनय,डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर मोइन खान,डॉक्टर नीरज एवं वरिष्ठ सहायक रजत कुमार एवं समस्त क्षेत्रिय जनमानस उपस्थित रहें।प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS