थौलधार खंड में संस्कृत कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
थौलधार।।अटल उत्कृष्ट जीआईसी कमांद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट,खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव,परिपूर्णानंद सकलानी,बिक्रम सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि द्वारिका प्रसाद सेमवाल प्रधानाचार्य प्रभारी कमांद,विजय शंकर प्रधानाध्यापक (तिखोन)मजंकोट,हेमचंद रमोला प्रधानाचार्य जीआईसी मैडंखाल,
विजय गुसाई अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ,प्रदीप उनियाल जिला प्रवक्ता राजकीय शिक्षक संघ थौलधार,विक्रम राणा पीटीए अध्यक्ष जी आई सी उप्पू उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन खंड संयोजक सुदर्शन नौटियाल ने संस्कृत में किया।
कार्यक्रम में आयोजन कर्ताओं के द्वारा अतिथियों को बैज अलंकृत कर एवं शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में विकासखंड के लगभग 22 विधालयों के छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों संघ प्रतिभाग किया।
संस्कृत कार्यक्रम में में मुख्य,विशिष्ट अतिथियों को राजकीय शिक्षक संघ थौलधार के अध्यक्ष विजय सिंह गुसाईं द्वारा शाॅल भेंट की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने अपने संबोधन में कार्यक्रम आयोजित करने की खंड संयोजक सुदर्शन नौटियाल जी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ब्लाक स्तर पर होते रहने चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर अपनी संस्कृति की पहचान होगी एवं बच्चे अपनी संस्कृति पहचानेंगे।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का एवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संस्कृत भाषा पर ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्कृत भाषा का स्तर दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है,जिसको जिवित रखने के लिए संस्कृत भाषा पर जोर रखना होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी हर भाषा का अर्थ संस्कृत से जुड़ा है जिससे हम अपनी हर प्रकार की पढ़ाई में करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सब को समय समय पर संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना चाहिए, जिससे संस्कृत भाषा का समाज में दर्जा बढता जाए।
शिक्षक प्रदीप उनियाल ने कहा की संस्कृत भाषा का जो उच्चारण होता है,
उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को समझने में थोड़ा कठिनाई होती जिसको हम सभी शिक्षकों ने अपने स्कूल के छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन करना होगा।
संस्कृत कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 800, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 600, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 400,रुपये का नगद पुरस्कार रखा गया है।
कार्यक्रम को 2 हिस्सों में रखा गया,समूह गान, नाटक,भाषण आदि प्रतियोगिताओं को कनिष्ठ एवं बरिष्ठ वर्गों में बांटा गया।
छात्र छात्राओं द्वारा अपने देश की सांस्कृतिक एवं धार्मिक आस्थाओं पर समुह गान एवं नाटको व भाषणों की प्रस्तुति दी गई है।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा दी गई विभिन्न प्रस्तुति पर सभी अतिथि गणों ने उनका उत्साहवर्धन किया।
संस्कृत कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं में कनिष्ठ वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधालय जीआईसी बेरगणी पाली,रा०उ०मा० घोन नगुण, जीआईसी गैर नगुण।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विधालय जीआईसी मैंण्डखाल, जीआईसी कमांद,जीआईसी काण्डीखाल।तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधालय जीआईसी मैंण्डखाल, जीआईसी उप्पू, जीआईसी काण्डीखाल नगद पुरस्कार से पुरस्कृत रहे।
बरिष्ठ वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधालय जीआईसी छाम,जीआईसी बेरगणीपाली, जीआईसी कटखेत,जीआईसी काफलपानी।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विधालय जीआईसी उप्पू, जीआईसी बेरगणीपाली,जीआईसी छाम,जीआईसी काफलपानी,जीआईसी गैर नगुण।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधालय जीआईसी काफलपानी,जीआईसी उप्पू,जीआईसी नागराजा धार,जीआईसी काण्डीखाल नगद पुरस्कार से पुरस्कृत रहे।
कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन नौटियाल ने समस्त अतिथियों का एवं समस्त विधालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं सभी छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया ज्ञापित करके कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम के अवसर पर अभिभावक संघ अध्यक्ष निर्मल राणा,एस एम सी अध्यक्ष मोहन डोभाल अटल उत्कृष्ट जी आई सी कमांद,समर विजय सिंह नेगी, हरदेव असवाल,भारती नौटियाल (अध्यापक) अटल उत्कृष्ट विद्यालय कमांद,हरीश चंद्र कुकरेती, रंजना बधानी, चंद्रप्रकाश (अध्यापक) जी आई सी बगिंयाल,सरोजनी रावत,दीपक रावत (अध्यापक) अ० उ ० विधालय कडींसौड़,उषा थपलियाल (अध्यापक)जी आई सी मैण्डखाल, रोशन लाल (अध्यापक)बांडा, प्रदीप उनियाल,विमला उनियाल (अध्यापक)जी आई सी बेरगणी पाली,राधा कृष्ण उनियाल (अध्यापक) जी आई सी कटखेत, अनिल सेमवाल (अध्यापक) जी आई सी काफलपानी, अनिता भट्ट, मंजू बहुगुणा,(अध्यापक)जी आई सी काण्डीखाल, दीक्षा जोशी,सुरेश चंद्र (अध्यापक) जी आई सी नागराजाधार,रीना सकलानी, कुंवर सिंह, कृष्ण कान्त उनियाल (अध्यापक)जी आई सी उप्पू, राकेश लेखवार, रोहित पाल(अध्यापक)जी आई सी भल्डियाना, कृष्ण कांत उनियाल प्रधानाचार्य,लक्ष्मी प्रसाद उनियाल (अध्यापक) जी आई सी गैर नगुण,सुलोचना असवाल अध्यापक)रा०उ०मा०विधालय घोन,अंजना चौहान (अध्यापक)जी आई सी क्यारी नगुण,आदि मौजूद रहें।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS