आज शाहजहांपुर जेल में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम और भव्य तरीके से मनाने के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारी के तहत बंदियों के द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली तिरंगा टी-शर्ट एवं गरीब बदियों हेतु वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर कुमार जायसवाल का जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने कारागार पर पधारने पर कारागार परिवार की तरफ से स्वागत किया और वस्त्र भेंट कर्ता श्री राजा सैफी व स्वामी परमदेव महाराज का परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात बंदियों में वस्त्र भेंट किए गए।
इस कार्यक्रम में गाजियाबाद से प्रसिद्ध समाज सेवी राजा सैफी एवं बुलंदशहर से बालाजी दरबार के प्रसिद्ध महंत परम देव महाराज जी के द्वारा बंदियों को वस्त्र भेंट किए गए। राजा सैफी के द्वारा 50 नग तिरंगा टी-शर्ट जोकि 15 अगस्त पर बंदियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों में प्रयोग की जाएगी तथा 120 टी-शर्ट गरीब गरीब बंदिओं हेतु उपलब्ध कराई गई ।जिन्हें एक कार्यक्रम में बंदिओं को भेंट किया गया। श्री राजा सैफी के द्वारा इसके पूर्व भी अनेक अनेक अवसरों पर बंदियों के कल्याणार्थ अनेक प्रकार के सहयोग किए जाते रहे हैं। उनके द्वारा महिला बंदियों एवं बच्चों को कई बार गर्मी और सर्दी में पहने जाने वाले वस्त्र भेंट किए गए हैं तथा पुरुष बदियों हेतु भी शर्ट, पेंट ,पजामे, जैकेट, स्वेटर तथा जूते एवं चप्पल भेंट की गई हैं। आज के कार्यक्रम में बंदी वस्त्र पाकर कुछ नजर आए और तालियां बजाकर पधारे हुए मेहमानों का स्वागत किया।
COMMENTS