विभाजन विभिषिका दिवस भाजपाइयों ने निकाला मैन जुलूस
सोनभद्र। विभाजन की त्रासदी को स्मरण करते हुए 14 अगस्त विभाजन विभिषिका दिवस के रुप में मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सवेरा होटल के प्रांगण से पैदल मौन जूलूस स्वर्ण जयन्ती चौक होते हुए रामलीला मैदान तक निकाला गया जिसमें मुख्यअतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।
तत्पश्चात् विभाजन से विभिषिका स्मृति दिवस पर रामलीला मैदान के प्रांगण में प्रदर्शनी का अवलोकन किया व संगोष्ठि की गयी।
विभाजन से विभिषिका संगोष्ठि को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा कि देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है. आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दुखद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि!, इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
विभाजन से विभिषिका संगोष्ठि को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामशकल जी ने कहा कि देश के इतिहास मे 14 अगस्त की तारीख का अहम स्थान है, भारत के इतिहास मे आज का दिन विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रुप मे मनाया जा रहा है, अखण्ड भारत के आजादी के इतिहास मे 14 अगस्त की तारीख आंसूओं से लिखी गयी है, यह वही तारीख है जब देश का विभाजन हुआ विभाजन ने न केवल भारतीय उपमहाद्धीप के दो टुकडे किये गये बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया। बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया कहने को तो यह देश का बंटवारा कहा गया लेकिन यह दिलों का परिवारों का रिश्तों का और भावनाओं का बंटवारा था।
विभाजन विभिषिका संगोष्ठि की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि विभाजन से होने वाली विभिषिका को कभी न भूलने वाला मंजर बताया कहा कि नफरत और हिंसा के बीच लाखों लोगो को जहां अपनी जन्मभूमि से विस्थापन का दर्द झेलना पड़ा वहीं तमाम लोगो की भी जाने चली गयी थी। कार्यक्रम मे आये हुए सभी अतिथियों व पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मुख्यरुप से घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या, दुद्धी विधायक रामदुलारें गोंड, विधानपरिषद सदस्य विनीत सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत, पूर्व विधायक तिरथराज जी, अनुसूचित आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा गोविन्द यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, रमेश पटेल, रंजना सिंह, रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, जीत सिंह खरवार, अमरनाथ पटेल, संतोश शुक्ला, शंम्भूनारायण सिंह, अनूप तिवारी, कैलास बैसवार, विनोद पटेल, राकेश मेहता, विशाल गुप्ता, पुष्पा सिंह, यादवेन्द्र द्विवेदी, सरजू बैसवार, कमलेश चौबे, सुरेश शुक्ला, सुनिल सिंह सहित सभी मण्डल प्रभारी व मण्डल अध्यक्ष व कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
COMMENTS