दो बाइक टकराने से तीन युवक हुए गंभीर रूप से घायल
स्योहारा।धामपुर स्योहारा मार्ग पर आहार रेस्टोरेंट के सामने दो मोटर बाइक आमने सामने से टकरा गयी जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। वहाँ से गुज़र रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए तीनों घायलों को सामुदायिक केंद्र स्योहारा में भर्ती कराया गया जहाँ पर उपस्थित ड्यूटी पर तैनात चिकित्स्क योगेश उपरेती व सहयोगी स्टाफ ने तुरंत घायलों को चिकित्सा उपलब्ध कराई। घायलों की बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने घायलों को तुरंत उच्च चिकित्सा के लिए बिजनौर के लिए रेफेर कर दिया है। परंतु जानकारी के अनुसार घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल मुरादाबाद ले गए, ।समाचार लिखें जाने तक घायलों की सेहत में कोई सुधार नहीं था।
स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से रिपोर्टर मौ कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS