चम्बा।।उत्तराखंड के टिहरी में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया।
चम्बा थाने के पास टैक्सी स्टैंड की पार्किंग में भूस्खलन हो गया।
पहाड़ी से गिरे सैकड़ों टन मलबे की चपेट में दो वाहन आ गए।
हादसे में चार महीने के मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलबे में दबे कडींसौड़ तहसील के ग्राम जसपुर निवासी पूनम खंडूड़ी (30) पत्नी सुमन खंडूड़ी,एक बच्चा चार माह का पुत्र सुमन खंडूड़ी और उनकी बहन सरस्वती देवी (35) के शवों को पंचनामे के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी ले जाया गया है।
घटना की खबर सुनते ही कडींसौड़ क्षेत्र में एवं जसपुर गांव में व महिला के मायके में शोक की लहर दौड़ गई है, एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार मलबे में कई वाहन,एक स्कूटी और बाइक भी दब गई।
मलबे में दबकर वहां पर बना सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया।
घटना दोपहर करीब एक बजे की है,भूस्खलन होते ही टैक्सी स्टैंड में अफरा-तरफी मच गई,वहां आस-पास खडे़ लोगों ने भागकर जान बचाई।
पहाड़ी से टूटकर सैकड़ों टन मलबा भरभरा कर सड़क पर गिर गया,उसे साफ करने के लिए छह जेसीबी मशीन लगाए गए।
भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से थाने के समीप के चार घरों को खाली कराकर दूसरी जगह शिफ्ट किया है।
टैक्सी स्टैंड और सड़क से मलबे को पूरी तरह हटाने में और वक्त लग सकता है।
भूस्खलन से बड़ी मात्रा में मलबा,बोल्डर टैक्सी स्टैंड और नई टिहरी मार्ग,थाने की एप्रोच रोड और नीचे स्थित ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जा गिरा अक्सर लोग थाने के समीप टैक्सी स्टैंड में अपने वाहन भी पार्क कर देते हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर को कंडीसौड़ जसपुर गांव से निवासी सुमन खंडूड़ी अपने भाई की कार से पत्नी और बच्चे को लेकर रानीचौरी में अपनी ससुराल जा रहे थे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS