टिहरी।।जिलाधिकारी टिहरी मयुर दिक्षित ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लम्बित आवेदनों का जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी के लम्बित आवेदनों के संबंध में बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि राज्य आंदोलनकारियों के चयन संबंधी जिन प्रकरणों में अभिलेख प्रमाणिकता पुष्टि हेतु सत्यापन आख्या प्राप्त की जानी है,उसे संबंधित को भेजना सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द पूर्ण कर लें,ताकि लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को राज्य आंदोलनकारी के चिन्ह्किरण में सरलीकरण करने, समाचार पत्रों की कतरन के आधार पर राज्य आंदोलनकारियों का चयन करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाधिकारी द्वारा राज्य आंदोलनकारी के चिन्ह्किरण में सरलीकरण हेतु सकारात्मक रिर्पोट भेजे जाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक बिजेंद्र डोभाल, मुख्य चिकित्साधिकारी मनु जैन, एसडीएम टिहरी लक्ष्मीराज चौहान,सदस्य/राज्य आंदोलनकारी मुरारी लाल खण्डवाल, पुरूषोत्तम बिष्ट, देवी सिंह पंवार,हरपाल सिंह रौतेला,लोकेन्द्र जोशी, विनोद कुकरेती,कुंवर सिंह चौहान,महिपाल सिंह रावत, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट,सचिव किशन रावत मौजूद रहें।
जिलाधिकारी टिहरी मयुर दिक्षित ने गौ सदन स्थापना हेतु चिन्ह्ति भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों को तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
टिहरी।। जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंश हेतु काजी हाउस गौ सदनों की स्थापना के संबंध में बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्ट्रेट के बैठक हाल में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निराश्रित परित्यक्त गोवंश हेतु कांजी हाउस गौ सदनों की स्थापना हेतु चरणबद्ध अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने गौसदन स्थापना हेतु चिन्ह्ति भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों को तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।इसके साथ ही गौ सदनों के संचालन हेतु इच्छित गैर सरकारी संस्थाओं को प्रबन्धकीय कार्य हेतु भूमि आंवटन के प्रस्ताव अधिनियम के अनुसार कमेठी में प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं एवं वर्तमान तक किया गया टीकाकरण की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने लम्पी स्किन डिजीज निवारण हेतु टीकाकरण को बढ़ाने एवं जनजागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन किये गये टीकाकरण की निगरानी करना सुनिश्चित करें,ताकि सबसे ज्यादा ठीकाकरण करवाने वाले को प्रोत्साहित किया जा सके।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आशुतोष जोशी ने बताया कि जनपद में निराश्रित परित्यक्त गोवंश के सर्वे का कार्य कर लिया गया है।इसके साथ ही गौ सदनों हेतु भूमि चिन्ह्किरण का कार्य एसडीएम/ईओ नगरपालिका व नगर पंचायतों के द्वारा कर लिया गया है,जिनमें से तपोवन,मुनिकीरेती और लम्बगांव के गौ सदन हेतु भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही की जानी अपेक्षित है।
डाॅ जोशी ने कहा कि तृतीय चरण की कार्यवाही हेतु समिति गठित कर ली गई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार,एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूंड़ी बैठक में उपस्थित रहे, एवं सभी एसडीएम और ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े़ रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS