सम्भावित आपदा को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश।
टिहरी।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा इस समय वर्षात का सीजन चल रहा है,और जनपद में जगह जगह भारी वर्षा से जो लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं,इसके लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
जिलाधिकारी ने आमजन मानस अपील करते हुए कहा कि आम जनमानस को भी प्रशासन का सहयोग करते हुए खुद भी भारी बारिश के दौरान कुछ घंटों के लिए सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां हमारी एनएच और स्टेट हाईवे की रोड बंद हो रही हैं,तो वहां मशीन और स्टाफ की तत्काल व्यवस्था की जाती है,ताकि जल्दी से जल्द रास्ता खोलने की कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारी बारिश का जैसे ही अलर्ट आता है,तो वहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधानों,पंचायतों,स्थानीय लोगों को सूचित किया जाता है,कि भारी बारिश के दौरान स्थानीय नदी नालों व गदेरों के आसपास न रहें,दूर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं ताकि जानमाल की सुरक्षा हो सके। इसके अलावा जहां जहां संवेदनशील स्थान है वहां का हम सर्वे करा रहे हैं और जहां विस्थापन की स्थिति बनती है उन्हें विस्थापन के लिए अन्यथा उस एरिया को सुरक्षित करने के लिए मिटिगेशन के अंतर्गत या फिर आपदा के अंतर्गत कार्य कराए जाते हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि विगत दिवस कुमाल्ड़ा क्षेत्र में 02 जनहानि का 4-4 लाख के चेक अनुग्रह धनराशि के रूप में, 1.30 लाख ग्रह अनुदान व अहेतुक धनराशि 5 हजार की राहत तथा अतिरिक्त 04 राहत सामग्री /खाद्यान्न किट दी गयी थी।
डीएम ने कहा कि अटल आवास योजना के अंतर्गत घर, मनरेगा से 2 व्यक्ति को सौ-सौ दिन का रोजगार,मनरेगा से पशु बाड़ा, राज्य सरकार/रेडक्रॉस से सहायता किट, राज सहायता आदि अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया जिसकी कार्यवाही गतिमान है।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS