कण्डीसौड़।। अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 व उत्तराखण्ड स्टेट मिलेट मिशन के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन ब्लाक सभागार में किया गया।
थौलधार विकास खण्ड सभागार में सोमवार को आयोजित मिलेट मिशन कृषक गोष्ठी का उद्घाटन ग्राम प्रधान कण्डी श्रीमती नीलम कुमाईं एवं ज्येष्ठ उप-प्रमुख महाबीर चंद रमोला, शिक्षक सलाहकार समिति से वासुदेव खंडूड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मिलेट मिशन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ब्लॉक कृषि अधिकारी बीर सिंह नेगी ने कहा कि मिलेट का तात्पर्य मोटे अनाज से है।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक रूप से साबित हो गया है कि जैविक मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मोटा अनाज उत्पादन के लिए देश में एक आन्दोलन के रूप में मिलेट मिशन का आवाह्न किया है।जिसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है।सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सहकारिता के माध्यम से मंडुवा का न्यूनतम समर्थन मूल्य अड़तीस रुपये छियालीस पैसे घोषित कर उत्पादन खरीदने की गारंटी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ के किसानों को अपने पारंपरिक कोदा, झंगोरा, चौलाई, चिंणा, कौंणी उत्पादन कर अपनी आर्थिक समृद्धि का माध्यम बनाना चाहिए।
सहायक विकास अधिकारी सहकारिता पूजा कुकरेती ने कहा कि कोदा, झंगोरा का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी उत्पादन सहकारी समितियों द्वारा खरीदे जा रहे हैं और भुगतान कृषकों के बैंक खाते में किया जा रहा है। गांवों में क्लस्टर के रूप में उत्पादन करने हेतु कृषक प्रयास करें। इससे जहाँ आर्थिक विकास होगा वहीं गांवों से पलायन भी रुकेगा।
सहकारिता समिति के सचिव मुसद्दीलाल सेमवाल ने कहा कि विभाग के माध्यम से किसान अपने मोटे अनाज को अच्छे मुल्य पर बेच सकते है,जिसका मूल्य 38.46पैसे वर्तमान में है।
उन्होंने कहा कि किसान उधान विभाग के माध्यम से फलदार पौधे लगाए एवं अपनी आजिविका बढ़ाएं।उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य बनने के लिए 108 रुपये की रशीद कटवाकर सदस्य बने,जिससे स्थानीय किसानों को लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि सरकार ने O T S की योजना सहकारिता विभाग द्वारा शुरू की गई है।
कार्यक्रम का संचालन कृषि विभाग से डी पी थपलियाल के द्वारा किया गया।
गोष्ठी में राजकीय अटल उत्कृष्ट शिव सिंह बिष्ट इण्टर कालेज छाम, सरस्वती विद्या मंदिर कण्डीसौड़, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौशल के छात्रों द्वारा मिलेट मिशन पर भाषण,निबन्ध एवं चित्रकला प्रस्तुत किए गए।सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ज्येष्ठ उप-प्रमुख महाबीर चंद रमोला, प्रधान कण्डी नीलम कुमाईं, प्रधान स्यांसू विनीता देवी, प्रधान धरवालगांव विरेंद्र अग्निहोत्री, प्रधान खमोली ओम प्रकाश बधानी,क्षेत्र पंचायत सदस्य धनबीर सिंह पुरषोड़ा, गिरिश जुयाल, मनोज खंडूड़ी,महावीर उनियाल, सहायक कृषि अधिकारी रणबीर सिंह राणा,अतर सिंह थलवाल उधान प्रभारी,राइका प्रवक्ता रविन्द्र भण्डारी,जगदीश पनियाला,कोशल हाईस्कूल श्रीमती संध्या बागड़ी, न्याय पंचायत प्रभारी शुशील रतुडी, राजेंद्र कोहली,भगवान सिंह, कुलदीप रा
गंड,रतन मणी उनियाल, शुरवीर सिंह रावत,सोबत सिंह,राय सिंह,सोहन सिंह,साखा राणा,रामप्यारी,अतोला देवी,उजला देवी,सीमा, कविता,बबीता एवं सभी क्षेत्रीय कृषक मौजूद रहे।प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS