वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास हादसे में 5 की मौत और 10 से ज्यादा लोगों घायल हुए .
मकान का छज्जा गिरने से हुआ यह बड़ा हादसा।
वृंदावन ( Vrindavan ) भक्ति और श्रद्धा का शहर रहा है यहां पर कड़ कड़ में श्री कृष्णा और राधा जी बसते हैं।
इस भक्ति के रस के लिए यहां पर लाखों की संख्या में लोग आते है , वही प्रशासन की व्यव्स्था की बात करे तो प्रशासन हर तरीके से विफल दिखाई देता है । प्रशासन की ख़राब व्यवस्था आप एक दिन नहीं हर रोज देख सकते है ।
बंदरों के आतंक की वजह से हुआ यह बड़ा हादसा
सूत्रों से पता चला है कि प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर ( Banke Bihari mandir ) के पास यह बड़ा हादसा , बंदरों के आतंक की वजह से हुआ है । बंदरों के दो गुटों में झगड़ा होने की वजह से छज्जा नीचे गिर गया, जिससे ये बड़ी दुर्घटना घट गई।
इसमें 5 की मौके पर मौत और 10 से ज्यादा घायल हो गए । घायलों को अलग- अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहा हुआ है यह बड़ा हादसा वृंदावन में
वृंदावन के बांके बिहारी ( Banke Bihari Mandir ) और स्नेह बिहारी मंदिर के पास ये हादसा हुआ है। जैसे ही ये हादसा हुआ, वैसे ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग घबराकर इधर उधर भागने लगे।
COMMENTS