"पौधे नहीं तो जीवन नहीं"
शाहजहांपुर जेल में आज बृहद पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया, जिसके अंतर्गत एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।
ज्ञातव्य है कि सरकार द्वारा बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, इसी के तहत कारागार में भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है। इसी के तहत आज एचडीएफसी बैंक टाउन हॉल शाहजहांपुर के पदाधिकारियों के सौजन्य से पौधारोपण किया गया। जिसमें 50 से अधिक विभिन्न प्रजाति के फलदार ,शोभा कार और आयुर्वेदिक पौधों का रोपण किया गया। फलदार पौधों में- अमरूद ,आम ,इमली, नींबू ,जामुन, शोभा कारी पौधों में -अमलतास, गुलमोहर, बोगनवेलिया, चंपा तथा आयुर्वेदिक पौधों में -नीम ,आमला, अर्जुन ,तुलसी, लेमनग्रास, पारिजात आदि प्रजाति के पौधे रोपे गए।
पौधारोपण में बंदियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई, जिसमें पुरुष एवं महिला बंदी शामिल थीं, महिला बंदियों ने भी उत्साह पूर्वक पौधारोपण में भाग लिया ।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह,यूनिट हेड जितेंद्र श्रीवास्तव, ऑपरेशन ऑफिसर आयुषी वर्मा , ऑपरेशन मैनेजर स्वाति सक्सेना ,ऑफिसर श्याम मिश्रा एवं मोहसिन खान, सहायक अधिकारी सानू राठौर व आयुष श्रीवास्तव के द्वारा कारागार परिसर में पौधारोपण किया गया। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर बंदियों के द्वारा भी पौधारोपण किया गया जिसमें महिला बंदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह रक्षा रोपण अभियान आगे भी बदस्तूर जन सहभागिता के साथ जारी रहेगा।
COMMENTS