कण्डीसौड़।। विकासखंड थौलधार के ग्राम पंचायत भैसंकोटी में गांव के सभी वृद्धजनों को किया गया सम्मानित।
आज के वर्तमान समय पर वृद्धजनों के प्रति घटती श्रृद्धा व सम्मान को पूर्व समय की भांति करने एवं नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के उद्देश्य से ग्राम भैंसकोटी में वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।ग्रामीणों व प्रवासी ग्रामीणों द्वारा थौलधार विकास खण्ड के भैंसकोटी गांव में वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में देहरादून से कई प्रवासी ग्रामीण गांव आकर सम्मान समारोह में शामिल हुए।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए गांव के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य परिपूर्णानंद सकलानी ने कहा कि शहरों में वृद्धाश्रमों का खुलना यह साबित करता है कि आज की पीढ़ी वृद्धों के प्रति वह सम्मान एवं जिम्मेदारी नहीं समझती है जो कि हमारे पूर्वजों द्वारा निभाही गई थी।
उन्होंने ने कहा कि यह सामाजिक विकृति गांव तक न पहुंचे, इससे पहले ही गांव में आने वाली पीढ़ियों को अपने वृद्धों के प्रति श्रद्धाभाव रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह में विशेष रूप से नौजवानों को वृद्ध सम्मान समारोह की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गाँव के युवा उत्साहित होकर सहर्ष जिम्मेदारी निभाने को तैयार हो रहे हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश बिष्ट ने कहा कि हम सभी युवा साथी एवं ग्रामीण अगली बार वृद्धजन सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाएंगे।
वृद्ध सम्मान समारोह में श्रीमती प्रेमवती सकलानी पत्नी स्वर्गीय कीर्ति दत्त सकलानी 103 वर्ष मुख्य आकर्षण के केंद्र में रही। इन के छ:पुत्र व तीन पुत्रियों सहित कुल पैंसठ नाती पोतों का परिवार है और वर्तमान तक वह पांचवीं पीढ़ी देख रही हैं।
इस अवसर पर श्रीमती प्रेमवती सकलानी(103वर्ष),श्रीमती सोनी देवी भट्ट पत्नी स्वर्गीय नत्थी लाल भट्ट (93वर्ष),श्रीमती विकुला देवी पत्नी स्वर्गीय पुस्सू मिस्त्री(82वर्ष), श्रीमती लज्जा देवी पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र दत्त(86वर्ष),सत्ते सिंह बिष्ट(90वर्ष),सब्बल सिंह बिष्ट(85वर्ष),गुठ्यारु मिस्त्री(82वर्ष),श्रद्धानंद उनियाल(80वर्ष), हर्षमणी भट्ट(81वर्ष),गिरिजा प्रसाद बहुगुणा(90वर्ष) को फूल माला एवं शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया।
समारोह में आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धों को आर्थिक सहायता भी दी गई।इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया कि आगे से एक अक्टूबर को वृद्ध दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष गांव में वृद्ध सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य परिपूर्णानंद सकलानी, ग्राम प्रधान महावीर सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश बिष्ट, मनोहर लाल सकलानी, सरिता बिष्ट, सुधा सकलानी, भरत सिंह बिष्ट, देव सिंह बिष्ट, सूरजमणी भट्ट,करणदत्त सकलानी, पूर्व प्रधान विजयपाल सिंह एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS