कण्डीसौड़।।श्रीदेव सुमन के वलिदान दिवस पर सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर कण्डीसौड़ (छाम) के छात्रों द्वारा टिहरी बांध वन प्रभाग द्वितीय के नगुण गाड रेंज मुख्यालय कण्डीसौड़ में बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया
कार्यक्रम में रेंज अधिकारी लाखीराम कोहली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के लिए पहली आवश्यकता हवा एवं पानी है जो हमें जंगलों से ही प्राप्त होता है।प्रकृति हमारे लिए निरंतर एवं निशुल्क जो हवा एवं पानी की ब्यवस्था माँ की तरह सुनिश्चित करती है तो हमें प्रकृति का कृतज्ञ होना चाहिए।इसके लिए हमें बृक्षारोपण कर उनकी देखभाल कर कृतज्ञता ब्यक्त करनी चाहिए।
उन्होंने श्रीदेव सुमन के जीवन संघर्ष एवं बलिदान से छात्रों को अवगत कराया।
विद्यालय के प्रबन्धक शैलेंद्र भट्ट ने कहा कि एक मनुष्य अपने जीवन काल में जितना हवा, आक्सीजन, पानी प्रकृति से प्राप्त करता है उसके लिए अपने जीवन काल में कम से कम पांच सौ बृक्षों को रोपित कर तैयार करना चाहिए।
विद्यालय कोषाध्यक्ष ललित खण्डूड़ी ने कहा कि अपने बाल्यकाल से ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीदेव सुमन जी ने जिस तरह देश समाज के लिए संघर्ष करते हुए आपार कष्ट सहन किए व अट्ठाईस वर्ष के युवा उम्र में बलिदान दिया वह प्रत्येक बालक, युवा व प्रोढ़ के लिए प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय है।
प्रकृति के संरक्षण के लिए समर्पित होना भी प्रत्येक प्राणी मात्र की उत्तम सेवा है।सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर प्रधानाचार्य कैलाशचन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रकृति के प्रति यदि हम आज नहीं संभले तो आने वाली पीढ़ी हवा पानी के अभाव में तड़पते हुए हमें कोसेगी।
कार्यक्रम में फलदार एवं चौड़ी पत्ती वाले बृक्षों का रोपण किया गया एवं बृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।वन प्रभाग द्वारा छात्रों में मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी लाखीराम कोहली, उप-वन क्षेत्राधिकारी उम्मेद, वन दरोगा राकेश सिंह नेगी, वन आरक्षी सतवीर, वन आरक्षी अमरेश, कलम सिंह पडियार, पुलम सिंह, अरविंद सिंह भण्डारी, लाखीराम डोभाल, विद्यालय प्रबन्धक शैलेंद्र भट्ट, कोषाध्यक्ष ललित खण्डूड़ी, पत्रकार सुनील जुयाल प्रधानाचार्य कैलाशचन्द्र भट्ट, आचार्य आलोक नेगी, अंकित भण्डारी, सरस्वती गुसाईं, राजेश कुमार, हिमांशु भट्ट, शम्भूलाल जोगियाल, आंचल, अंजलि, सबिता शाही आदि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS