12 जून को 'बाल विधान सभा' का सत्र बच्चे अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हुए एक दिन के लिए सदन चलाएंगे।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लानाचेता की कशिश चौहान का चयन हिमाचल प्रदेश बाल विधानसभा के लिए एक दिन को हुआ है |
कशिश चौहान
विधानसभा 12 जून को एक दिवसीय बाल सत्र आयोजित करेगी। इसमें 68 बच्चे हिस्सा लेंगे और अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक के रूप में कार्य करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा, "हिमाचल विधानसभा राजस्थान के बाद 'बाल सत्र' आयोजित करने वाली दूसरी विधानसभा होगी, जहां बच्चे अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हुए एक दिन के लिए सदन चलाएंगे। उन्होंने कहा कि देश भर से सात से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे बाल सत्र में भाग ले सकते हैं। जिसमें सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले या जो छात्र नहीं हैं, वे भाग ले सकते हैं | अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक पद के लिए मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक, शिक्षाविद, प्रशासक, पत्रकार और अन्य क्षेत्रों के लोगों की जूरी द्वारा डिजिटल रूप से 68 बच्चों का चयन किया जाएगा।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS