निकाली गई बाल श्रम निषेध रैली एवं हस्ताक्षर अभियान
सोनभद्र। शनिवार को सोनभद्र विकास समिति के तत्वावधान में चाइल्ड राइट् एंड यू नई दिल्ली के सहयोग से बाल श्रम रोकने के निमित्त जन कल्याण के लिए रावटसगंज ब्लॉक के रायपुरा एवं कुकरा ही रैली निकाली गई जिसमें बच्चों द्वारा स्लोगन हम सब ने था।
ठाना है,बाल श्रम को जड़ से मिटाना है। बाल मजदूरी बंद करो बाल मजदूरी बंद करो हम सब पढ़ने जाएंगे, आज नारों के साथ पूरे गांव में घूमते हुए गांव के बीच चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान का पोस्टर लगा था सभी लोगों ने पोस्टर पर हस्ताक्षर किए कार्यक्रम के संयोजक राजेश चौबे ने कहा कि कार्यक्रम का स्थल इस जगह पर होना चाहिए जहां पर बाल श्रम का कार्य हो रहा हो।
इस कार्यक्रम में शामिल सुनीता देवी साधना सिंह रेखा गौर नागेश्वर राम लखन धनंजय आदि उपस्थित थे।
COMMENTS