बिजली कटौती को लेकर कलेक्ट्रेट पर आम आदमी ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र। आम आदमी पार्टी सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने *जिलाध्यक्ष रमेश गौतम* के नेतृत्व में जिला मुख्यालय लोढ़ी में सोनभद्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही बिजली कटौती के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग रही। *जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा* प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है.जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है. पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं। गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं, अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। *महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला वर्मा ने कहा* उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ये बेहद दुर्भाग्य है कि 21वी सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है, बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है ये मौत नहीं हत्या है। लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं ये दुःखद है। *काशी प्रांत उपाध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा* सोनभद्र को उर्जांचल कहा जाता है, यहां 6 से ज्यादा बिजली उत्पादन की इकाइयां है, फिर स्थानीय लोगों को ठीक 12 घंटा भी बिजली नहीं मिल पा रही है।दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है. उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है ? *वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संतोष त्यागी ने कहा* भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था। आखिर यह वादा जुमला क्यों हो गया? जनता जानना चाहती है.आज उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है,उसके बाबजूद 10- 12 घंटे की बिजली कटौती होती है। अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहद परेशान है
*अन्ना आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा* बिजली विभाग में वर्तमान में 1 लाख कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत हैं। 66 हजार बिजली कर्मचारियों की कमी है जिसकी वजह से विभाग ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। ट्रांसफार्मर फूंक जा रहे है, जगह जगह तार टूट रहे है।कर्मचारियों के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है और लोग गर्मी में रहने को मजबूर है.
आम आदमी पार्टी की आपसे निम्नलिखित मांग की है
1. सोनभद्र सहित प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों.
2. गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई है उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये.
3. बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये. आज के विरोध प्रदर्शन में शामिल रहेडा राम आसरे,दिनेश पटेल,वशिष्ठ पनिका, रमाकांत, अनवर अली, राजेंद्र प्रसाद, रंजन कुमार, प्रेमनाथ, दिनेश कुमार, राज कुमार मौर्या, शंभूनाथ, अभिनव को, बृजेश कनौजिया, आशीष पांडे, राजेश कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र कुमार मौर्य, अंजनी कुशवाहा, सुरेश शुक्ला, धीरेंद्र कोल, रामजतन प्रजापति, परदेसी पटेल, मोहनलाल कोल, लक्ष्मण मौर्य, राजू प्रकाश गौतम, रिजवान खान, फूलमती, विमलेश कुमार, नीतीश कुमार, समीर खान, देवनारायण, विनोद वर्मा, तौकीर खान,उषा, कन्हैया, खेलावन आदि
COMMENTS