रियल टाइम खतौनी हुई ऑनलाइन एडीएम किए निरीक्षण
सदर तहसील परिसर में दो कानूनगो 25 लेखपाल दो ऑपरेटर कई संविदा कर्मी लगें
आदेश के उपरांत ऑनलाइन शो करने लगेगी खतौनी दलालों की सक्रियता होगी खत्म
आगामी 15 तक पूरे जिले के तहसीलों में 40 प्रतिशत होना अनिवार्य
सोनभद्र। शासन के आदेशानुसार जनपद सोनभद्र के सभी तहसीलों में रियल टाइम खतौनी ऑनलाइन प्रक्रिया की जा रही है जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश क्रम में शनिवार को एडीएम सहदेव मिश्र द्वारा सदर तहसील सहित अन्य तहसीलों का निरीक्षण कर वहां चल रहे ऑनलाइन प्रक्रिया व कर्मचारियों से मुलाकात कर एसडीएम को निर्देशित किया गया कि कार्य प्रगति पर किया जाए किसी प्रकार से रुकावट हो रहे हो तो अवगत कराया जाए।
एडीएम सहदेव मिश्रा ने बताया कि आम जनमानस की सुविधा व दलालों की सक्रियता से मुक्त होगी खतौनी प्रक्रिया जिसमें पहले प्रक्रिया के तहत लोग दाखिल खारिज होने के बाद भी दलालों के माध्यम से दोबारा तिबारा व व कई बार किसी अन्य व्यक्ति को गुमराह करके खतौनी के माध्यम से जमीन की बेच खरीद की प्रक्रिया की जा रही थी जिससे बेकसूर लोगों का उत्पीड़न होता था जिस से निजात मिलेगा वही किसी भी काश्तकार द्वारा जमीन बेची गई या खरीदी गई तो तुरंत ऑनलाइन खतौनी में उसके नाम अपडेट होंगे और उसके नाम से खतौनी शो करने लगेगी जिससे कि बिचौलियों के जालसाज से लोग बचेंगे इन्हीं प्रक्रिया को तेजी से हर तहसील क्षेत्रों में किए जाने के लिए सभी एसडीएम को कड़े दिशा निर्देशित किया गया कि अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में संबंधित ग्राम क्षेत्रों के ऑनलाइन खतौनी प्रक्रिया में अपलोड करने की प्रक्रिया तेज करें आगामी 15 जून तक जिले के सभी तहसीलों के 40% ऑनलाइन खतौनी अपडेट कर दिए जाएंगे इसके लिए कई कर्मचारी लगाए गए हैं वहीं एडीएम ने बताया कि अचानक सदर तहसील पहुंचकर सदर एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में हो रहे ऑनलाइन रियल टाइम खतौनी के प्रक्रिया को देखते हुए जानकारी ली गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि दो कानूनगो 25 लेखपाल दो ऑपरेटर कई संविदा कर्मी लगें जिससे अधिक से अधिक खतौनी ऑनलाइन जोड़ी जा सके किसी भी प्रकार से लापरवाही करने वाले तहसील स्तर के कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS