बारह गैंगेस्टर बीस गुंडा तेरह की हिस्ट्रीशीट खोली गई-डीआईजी आर पी सिंह
तीनो जनपदों में एक दिन में हुई बडी कार्यवाही
12 पर गैंगेस्टर एक्ट व 20 के विरुद्ध गुण्डा एक्ट व 13 सक्रिय अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट
गौतस्करों में 7 तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे से 23 गाय व 15 बछड़ा एवं 01 किया गया स्कार्पियो बरामद
अबैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही कराते हुए 03 ट्रक, 01 जेसीबी व 04 ट्रैक्टरों को किया गया सीज
सोनभद्र। शासन एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर0पी0 सिंह” के निर्देशन में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अपराधियों के विरुद्ध विगत एक दिन में बडी कार्यवाही की गयी। इस दौरान सक्रिय एवं अभ्यस्त अपराधियों पर नकेल कसते हुए परिक्षेत्र के जनपदों से एक दिन में 12 अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट व 20 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा 13 सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गयी।
दुधारु पशुओं एवं गोवंश के अनाधिकृत परिवहन/तस्करी को रोके जाने हेतु गोतस्करों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई जिसमें परिक्षेत्र में कुल 07 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 23 गाय व 15 बछड़ा एवं 01 स्कार्पियो बरामद किया गया। अवैध खनन की रोकथाम हेतु अवैध खनन में संलिप्त अपराधियों/माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही कराते हुए 03 ट्रक, 01 जेसीबी व 04 ट्रैक्टरों को सीज किया गया। जो कि एक दिन में परिक्षेत्र स्तर पर की जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।
COMMENTS