कांग्रेसियों ने उड़ीसा में ट्रेन हादसा पर जताया शोक
सोनभद्र। उड़ीसा में हुए भयावह ट्रेन हादसा में सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी सम्बेदना ब्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि उड़ीसा में हुए रेल हादसा में लगभग 233 लोगों ने अपनी जान गवाई और लगभग 1000 लोगों के घायल होने की सूचना पूरा समूचा हत्प्रभ है। इस हृदय बिदारक घटना से आमजनमानस में शोक की लहर है।
कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि इतना बड़ा रेल हादसा रेल मंत्रालय की लापरवाही का परिणाम है। रेल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जाँच कर उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए। इतने बड़े लापरवाही से कई लोगो का परिवार उजड़ गया और कई लोग काल के गाल में समा गये। हजारों लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।
मिश्रा ने कहा कि रेल मंत्री को इस बड़े रेल हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मृतक परिवार को आर्थिक रूप से 20 लाख और परिवार के एक सदस्य को नौकरी और घायलों को 10 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की मांग किया है।
COMMENTS