शाहजहांपुर जेल में वरुण अर्जुन मेडीकल कालेज, शाहजहांपुर व रुहेलखण्ड मेडीकल कालेज, बरेली के सौजन्य से विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर श्री अशोक कुमार मीणा, आईपीएस के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मेडीकल कालेज द्वय के प्रेसीडेंट डाक्टर अशोक अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी डाक्टर किरन अग्रवाल, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, ग्रुप कैप्टन प्रमोद गुप्ता तथा डाक्टर व अन्य तकनीकी स्टाफ मौजूद रहा।
जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय का सर्वप्रथम कारागार में पधारने तथा चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करने के लिए आभार प्रकट किया तथा समस्त बंदियों व स्टाफ की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही मेडीकल कालेज के प्रेसीडेंट डाक्टर अशोक अग्रवाल, धर्मपत्नी डाक्टर किरन अग्रवाल, उपचिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमित सिंह तथा ग्रुप कैप्टन प्रमोद कुमार गुप्ता तथा डाक्टर व अन्य तकनीकी स्टाफ का स्वागत व अभिनंदन किया।
महिला बंदियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तथा पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कारागार में बंदियों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के किए गए प्रयास की सराहना की तथा शिविर आयोजित करने हेतु डाक्टर अशोक अग्रवाल व उनकी पूरी टीम का स्वागत व आभार व्यक्त किया। तथा कहा कि बंदियों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था से जहां बंदियों का स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं कई बार जेलों में बंदियों के अन्दर पनपे तनाव व कुण्ठा से उत्पन्न झगड़े व उपद्रव से भी बचा जा सकता है।
मेडीकल कालेज के प्रेसीडेंट डाक्टर अशोक अग्रवाल ने भी अपने सम्बोधन में इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर पुनः तथा बीमारियों के इलाज हेतु भी चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेगे।
चिकित्सा शिविर में उपचिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमित सिंह के अतिरिक्त आंख विभाग से डाक्टर अक्षय, डाक्टर अभिषेक ,आई टेक्नीशियन श्री अभिचल, आई टेक्नीशियन श्री शिवम, नर्सिंग स्टाफ वंशपाल, लवप्रीत सिंह, वार्डवाॅय अवधेश, व सुरजीत तथा दन्तरोग विभाग से डाक्टर नन्दिता, डाक्टर कीर्ति,पीआरओ श्री विपिन शर्मा, टेक्नीशियन प्रवीण गंगवार, नर्सिंग स्टाफ शेखर शुक्ला, मोहित यादव व अरुण यादव शामिल रहे।
शिविर में डेंटल मोबाइल वैन में स्थापित दो डेंटल चेयर की मदद से बंदियो की दांतों की जांच व उनकी समस्याएँ दूर की गई। तथा आंखों की मशीन द्वारा मौके पर ही आंखों की नजर की जांच कर निशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
कुल 250 चश्मे वितरित किए गए। तथा आंख व दांतों से सम्बंधित बीमारियों के लिए निशुल्क दवायें वितरित की गई।
आंख व दांत रोगों से सम्बंधित सभी महिला व पुरुष बंदी तथा स्टाफ भी लाभान्वित हुआ। कुल 175 आंख के रोगी व 155 दांत के रोगी इस प्रकार कुल 330 बंंदी लाभान्वित हुए। बंदियों की मौके पर ही जांच होकर उन्हें चश्मे उपलब्ध होने तथा दांतों की जांच होकर आवश्यकतानुसार दातों का इलाज यथा दांत उखाड़ना तथा सफाई व दवा मिल जाने से बंदियों में खुशी की लहर दौड़ गई। और सभी में अपनी पहले बारी आने की होड लग गई।
COMMENTS