विकास खंड पच्छाद की ग्राम पंचायत बनी बखोली में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत मुख्यालय ढंग्यार में कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ मुख्यातिथि विकास खंड अधिकारी रमेश शर्मा द्वारा किया गया।
![]() |
BDO RAMESH SHRAMA |
बता दें कि बनी बखोली पंचायत मुख्यालय ढंग्यार में बने इस कस्टम हायरिंग सेंटर में यह सभी उपकरण निम्न किराया प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध हैं जिन्हें कोई भी इसको किराए पर ले जाकर प्रयोग कर सकता है। इस कार्यक्रम में सभी समूह से जुड़ी तीनों पंचायतों की महिलाओं को एग्री न्यूट्री गार्डन किट भी वितरित की गई। इस किट जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पोषण कृषि संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करना है। इसमें विकासखंड से महिला समाज शिक्षा आयोजिका इंदिरा जोशी, मेघा गोयल एरिया को ऑर्डिनेटर NRLM तथा स्वस्थय समन्वयक कंचन चौहान, तीनों पंचायत प्रधान रमेश शर्मा, यादराम शर्मा व दीपिका, उप प्रधान महेंद्र पराशर तथा सचिव सोमदत्त मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS