टिहरी के थत्युड़ में बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त एवं गुलर में बस ट्रक की भिड़ंत।
थत्युड़।। रविवार को डेल्टा द्वारा समय 1.25 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन अनियन्त्रित होकर अलमस के पास खाई मे गिर गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना थत्यूड पुलिस फोर्स के साथ राहत बचाव उपरकरण लेकर रेस्क्यू हेतु तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस फोर्स थत्युड़ के अलमस बैण्ड से पहले मध्यवांसी जगह पहुँची तो घटनास्थल पर सड़क से लगभग 60-70 मीटर नीचे खाई में एक गाडी वाहन संख्या UK07TA6145 महिन्द्रा(बुलेरो) गिरा हुआ था।
जिनको एम्बुलेंस के माध्यम से उनके परिजनो के साथ हायर सेन्टर भेजा गया। गाडी में कुल 03 व्यक्ति सवार थे, तीनो व्यक्ति घायल थे तीनो घायलो को पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू कर ही एच सी थत्युड़ पहुंचाया।
1, घायल वाहन चालक पपेन्द्र भण्डारी पुत्र चन्दन भण्डारी उम्र 32 वर्ष निवासी रौतू की बेरी,
2. गूड्डू भण्डारी पुत्र मदन भण्डारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रौतू की बैली जिनको हल्की चोटे आयी थी जिनको 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड।
3. भाग सिंह पुत्र सत्ये सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रौतू की बैली को अधिक चोटें लगने के कारण 108 के कर्मचारियों द्वारा मौके पर प्राथमिक उपचार कर मसूरी अस्पताल रवाना किया गया।
थत्युड़ पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में प्राथमिक जांच की तो चालक पपेन्द्र ने जानकारी में बताया गया कि हम लोग थौलधार ब्लाक के मैंडखाल क्षेत्र से अपने घर रौतू की बैली आ रहे थे।जब हम लोग मध्येबांसी सडक पर बाघ आ जाने के कारण उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियन्त्रित होकर खाई मे जा गिरी।
थत्युड़ पुलिस द्वारा सीएससी थत्यूड पहुँच कर घायलों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।
घायलो का इलाज कर रहे डाक्टर निशान्त द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया तो डाक्टर द्वारा दोनों को खतरे से बाहर होना बताया गया ।
दो घायलों को बेहतर उपचार हेतु उनके परिजनों के साथ एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया।
टिहरी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 ऋषिकेष-श्रीनगर मोटर मार्ग पर ऋषिकेश की ओर जा रही बस स0 UK11 PA 0113 तथा ऋषिकेश से आ रहा 01 डम्पर की आनंद काशी होटल गुलर के समीप आपस मे टक्कर हो गयी।
बस में 30 यात्री थे जिसमें से 04 यात्री सामान्य घायल हुए। जिनको 108 व LNT की एम्बुलेन्स के माध्यम से Aiims ऋषिकेश ले जाया गया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित है,जो ऋषिकेश की ओर चले गए हैं।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS