जाखणीधार।।माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के आह्वान,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के निर्देशन पर तहसील जाखणीधार में चलाया गया सफाई अभियान।
तहसीलदार गंगा प्रसाद प्रसाद ने सबसे पहले तहसील कर्मियों को साफ सफाई की शपथ दिलाई उसके बाद जाखणीधार तहसील के समस्त कर्मचारी गणों ने साफ सफाई अभियान चलाया।
तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल के नेतृत्व में तहसील परिसर एवं जाखणीधार बाजार एवं टिप्पणी बाजार में साफ सफाई अभियान चलाया गया।इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक कर्म सिंह बिष्ट,राजस्व उप निरीक्षक बिक्रम सिंह,भगवती प्रसाद ममगांई,शिव प्रसाद भट्ट,महावीर सिंह,धर्मा नन्दं नौटियाल आदि मौजूद रहें। प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS