सोनभद्र गौरव अवार्ड पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन 4 जून को
सोनभद्र। ऊर्जांचल की राजधानी ओबरा के शारदा मंदिर चौराहा बिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग पर एस एस एस होटल में 4 जून 2023 दिन, रविवार प्रातः 11:00 बजे से सोनभद्र गौरव अवार्ड पत्रकार महासम्मेलन समारोह 2023 का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की आयोजक सरिता गिरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि-" इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी आनंद जी महाराज, प्रखर राष्ट्रवादी प्रभु प्रमुख संत प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रखर संत दिल्ली होंगे। मंच पर महास्वामी श्रीमद् धर्मदत्त जी महाराज,नई दिल्ली श्री महंत पूज्य यन्मेजयशरणी जी,जानकी घाट अयोध्या, विशंभर बुधौलिया, राजा दिलीप कुमार शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू महासभा, डॉ मुकेश साहू गुजरात विराजमान होंगे।
कार्यक्रम में पत्रकारिता, साहित्य, कला, संस्कृति, लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालो को सोनभद्र गौरव अवार्ड 2023 पत्रकार महासम्मेलन समारोह में प्रदान किया जाएगा।
COMMENTS