भीषण गर्मी से बंदियों को राहत देने के उद्देश्य से बुलन्द शहर के व्यवसायी व समाज सेवी राहुल शर्मा के द्वारा 28 नग सीलिंग फेन कारागार को भेंट किए गए। ज्ञातव्य है कि कारागार में गर्मी को देखते हुए पंखों की अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके लिए कारागार मुख्यालय, लखनऊ से भी पंखों की मांग की गई थी।किन्तु विलम्ब की सम्भावना के मद्देनजर तथा गर्मी के प्रकोप को देखते हुए विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों व समाज सेवियों से सम्पर्क साधा गया जिसके फलस्वरूप विगत सप्ताह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, शाहजहांपुर के सहयोग से बीमार बंदियों व महिला बंदियों व उनके साथ रह रहे मासूम बच्चों हेतु 5 एअरकूलर भेंट किए गए थे।
इसी कड़ी में अन्य बंदियों को राहत देने के उद्देश्य से बुलन्द शहर निवासी श्री राहुल शर्मा आगे आये और उनके द्वारा 28 नग सीलिंग फेन दानस्वरुप भेंट किए गए।
इसके पूर्व भी श्री राहुल शर्मा द्वारा गरीब व जरूरत मंद बंदियों हेतु गर्म कपड़े, जैकेट, स्वेटर, जूते, चप्पल आदि भेंट किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त भी राहुल शर्मा अनेक पुण्य व धार्मिक कार्य करते रहते हैं।
भीषण गर्मी में बंदी पंखे पाकर अत्यंत खुश हुए और तालियां बजाकर श्री राहुल शर्मा का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल, समाज सेवी राहुल शर्मा के अलावा जेलर श्री राजेश कुमार राय, डिप्टी जेलर राजेश कुमार, सुरेंद्र गौतम उपस्थित रहे।
COMMENTS